राजस्व वादों का शत-प्रतिशत हो निस्तारण: डीएम - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Sunday, October 6, 2024

राजस्व वादों का शत-प्रतिशत हो निस्तारण: डीएम

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जीएन ने राजस्व वादों की साप्ताहिक बैठक में आंगनबाड़ी निर्माण व चारागाह भूमि के चिन्हांकन बाबत संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये। रविवार को डीएम ने कहा कि किसी भी स्तर पर राजस्व वादों के निस्तारण में लापरवाही नहीं होनी चाहिए। राजस्व वादों का शत-प्रतिशत निस्तारण हो। चारागाह की भूमि चिन्हित कर उपलब्ध करायें। आंगनबाड़ी केंद्र निर्माण, चारागाह, आरआरसी सेंटर समेत अन्य विभागीय योजनाओं के निर्माण को शासकीय भूमि का चिन्हांकन कर संबंधित विभाग आख्या दें। जिला कार्यक्रम

बैठक में निर्देश देते डीएम।

अधिकारी बाल विकास व जिला पंचायत राज अधिकारी से कहा कि जिन गांवों में आंगनबाड़ी केंद्र निर्माण व आरआरसी सेंटर निर्माण को जमीन चिन्हित की जानी है, तो संबंधित उप जिलाधिकारियों को सूची दें। जिससे निर्माण कार्य कराया जा सके। बैठक में सीडीओ अमृतपाल कौर, एडीएम एफआर उमेश चन्द्र निगम, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/उप जिलाधिकारी कर्वी सुश्री पूजा साहू, उप जिलाधिकारी मानिकपुर पंकज वर्मा, मऊ सौरभ यादव, परियोजना निदेशक डीआरडीए सच्चिदानंद प्रसाद, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ सुभाष चन्द्र, जिला पंचायत राज अधिकारी इंद्र नारायण सिंह समेत संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages