रक्तदान व एचआईवी जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन
फतेहपुर, मो. शमशाद खान । इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी के तत्वावधान व चेयरमैन डॉ अनुराग श्रीवास्तव के नेतृत्व में वेब इन्फोटेक वर्मा चौराहा में जिला चिकित्सालय की टीम के सहयोग से रक्तदान जागरूकता व एचआईवी जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम के शुभारंभ में सर्वप्रथम संचालक प्रशांत पाटिल ने सभी आगन्तुकों को अंगवस्त्र भेंटकर सम्मानित किया। जिला चिकित्सालय रक्त केंद्र परामर्शदाता दीपाली वर्मा ने रक्तदान के प्रति छात्र छात्राओं को जागरूक किया। उन्होंने बताया कि 18 से 65 साल के स्वस्थ व्यक्ति रक्तदान कर सकते हैं।
शिविर में रक्तदान व एचआईवी को लेकर जागरूक करते आयोजक। |
रक्तदान करने की एक आसान प्रक्रिया है। साथ ही सुरक्षित रक्त प्रयोग के लिए प्रेरित किया। जिला चिकित्सालय से ही परामर्शदाता अतुल जायसवाल ने छात्र-छात्राओं को एचआईवी से जुड़ी भ्रांतियां को दूर करने का प्रयास किया। साथ ही डॉ अनुराग ने कहा कि एक रक्तदान से हम चार जिंदगी बचा सकते हैं। स्वस्थ व्यक्ति प्रत्येक तीन माह में रक्तदान कर सकते हैं। जागरूकता कार्यक्रम में 16 छात्र छात्राओं ने अपना रक्त ग्रुप परिक्षण भी कराया। इस अवसर पर एचआईवी काउंसलर शीलू गुप्ता, पूजा तिवारी स्टाफ नर्स, कमला प्रसाद लैब असिस्टेंट सहित तमाम छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment