राइस मिल्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष व लघु उद्योग भारती के अध्यक्ष ने काटा फीता
फतेहपुर, मो. शमशाद खान । मलवां थाना क्षेत्र के सैरा औद्योगिक क्षेत्र में ग्लोबल इन्वेस्टर समिट 2023 में यूपीएसआईडीए से साइन एमओयू यूनिट उमराव राइस मिल का शुभारंभ मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश राइस मिल्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष विनय शुक्ला, लघु उद्योग भारती के अध्यक्ष सत्येंद्र सिंह व जिला उद्योग अधिकारी चंद्रभान सिंह ने सामूहिक रूप से फीता काटकर किया।
राइस मिल का फीता काटकर उद्घाटन करते अतिथि। |
राइस मिल के संचालक भूपेंद्र उमराव, अभिमन्यु उमराव, जितेंद्र उमराव ने बताया कि यहां सभी प्रकार के धानों से मशीनों द्वारा बगैर टूटे साफ सुथरा चावल निकला जाता है। यहां चावल की पैकिंग करके मार्केट में सप्लाई की जाती है। यहां सभी किस्म के चावल उपलब्ध हैं और पांच किलो पैकिंग से 50 किलो पैकिंग तक चावल उपलब्ध है। उद्घाटन अवसर पर आए हुए सभी मुख्य अतिथियों का बुके और मोमेंटो देकर सम्मानित भी किया गया। इस अवसर पर बैंक ऑफ़ बड़ौदा के रीजनल मैनेजर मनोज कुमार झा, उदय भान साहू, वीरेंद्र सिंह, मनोज गांधी सहित तमाम गणमान्य लोग मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment