नवदंपतियों को वितरित किए गए उपहार, दिया आशीर्वाद
अमौली, फतेहपुर, मो. शमशाद खान । दिल पर खुशी, मगर चेहरे पर गम की परछाई होती है, कठोर दिल बाप भी रो देता है जब बेटी की विदाई होती है। ब्रम्हदेव सरकार बुढ़वा में परमार्थ प्रेरणा समिति के तत्वावधान पर संचालित धर्म संस्कार महोत्सव श्री विष्णु महायज्ञ एवं मेले के साथ सर्वजातीय सामूहिक विवाह का आयोजन वैदिक रीति रिवाजों द्वारा सम्पन्न कराया गया। आयोजक मण्डल के संचालित 15 वें संस्कार महोत्सव का शुक्रवार को बेटियों की विदाई के साथ कार्यक्रम का समापन हो गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बिंदकी विधायक जय कुमार सिंह जैकी, सुशीला सिंह, जहानाबाद विधायक राजेन्द्र सिंह पटेल, वीके साहू, गोविंद प्रधान, श्रीकांत उत्तम ने हिस्सा लिया। सामूहिक विवाह में नैंसी संग शिवप्रकाश, साक्षी संग ज्ञान प्रकाश, प्रीती संग रामचंद्र, खुशबू संग आशीर्वाद, कोमल संग प्रहलाद, दीक्षा संग शीलू, शिवानी संग सौरभ, खुशबू संग जितेंद्र, कांति संग अमन, अनुराधा संग
नवदंपतियों को आशीर्वाद देते अतिथि व आयोजक। |
दीपक, स्वाती संग राहुल, किरन संग गौरव, साधना संग गुडुकेश, दीपिका संग अमित, सोनम संग साजन, सीलम संग दिनेश, शालू देवी संग सत्येंद्र, चांदनी संग सुमित, रोशनी संग रवि कुमार, प्रांसी देवी संग राजा बाबू, स्वाती संग धर्मेंद्र कुमार, दिव्या देवी संग सूरज कुमार, मानसी देवी संग श्रीकेश, रोशनी संग अमरजीत, सीमा संग गोल्डी विल्सन, पारुल संग इंद्रजीत, सोनम संग अखिलेश ने एक-दूसरे का हाथ थामा। वरमाला डालने पर बज रहे गीत सिया रघुवर कोमल कमल नयन को पहनाओ जयमाला ने लोगों को भाव विभोर कर दिया। महोत्सव के अंतिम दिन जन सैलाब उमड़ पड़ा। सात फेरे लेकर 27 जोड़ों ने दांपत्य जीवन की शुरूआत किया। विवाह की पूरी प्रक्रिया आकर्षण का केंद्र रही। चंदन देवी ने सभी जोड़ो को 10-10 रुपये देकर पैर पूजे। कार्यक्रम का संचालन उमेश त्रिवेदी ने किया। विभिन्न स्थानों से आए लोगों ने नवदंपतियों को आशीर्वाद व उपहार दिया। इधर आये हुए बारातियों ने बैण्ड बाजा व डीजे पर जम कर नाचे। एक बारात की भीड़ नही बल्कि 27 बारातो की भीड़ पर सजे हुए 27 दूल्हे व दुल्हन पर लोगों की निगाहें टिकी रहीं। कार्यक्रम की व्यवस्था पप्पू शुक्ला, चंदन सचान, हिमांक सैनी, मनु, गौरव, विराट, सूरज, शैलेन्द्र, हिमांशु सैनी, वैभव अवस्थी, बृजेन्द्र सचान रहे।
उपहार में दिया सामान
सामूहिक विवाह के दौरान सभी दंपतियों को बेड, अलमारी, रजाई गद्दा, तकिया, टंकी सहित सभी बर्तन, बिछिया, श्रृंगार का पूरा समान, शाल, साड़ी, सहित अन्य कई समान सभी भेंट किए।
No comments:
Post a Comment