दो तमंचा, तीन कारतूस व मोटरसाइकिल बरामद
फतेहपुर, मो. शमशाद खान । खागा कोतवाली पुलिस व इंटेलिजेंस विंग की संयुक्त टीम ने चेकिंग के दौरान खागा कोतवाली क्षेत्र के बड़ी नहर पुलिया ग्राम पलवा हार के समीप वांछित 25-25 हजार के इनामिया हत्याभियुक्तों को घेर लिया। पुलिस टीम से घिरता देख हत्याभियुक्तों ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर दी। जवाबी फायरिंग में दोनों अभियुक्तों के पैर में गोली लग जाने से घायल हो गए। जिनका स्थानीय अस्पताल में इलाज कराया गया। पुलिस ने मौके से दो तमंचा, तीन कारतूस व एक बाइक भी बरामद की है। पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल ने बताया कि जिले में अपराध व अपराधियों, टाप टेन अपराधियों, माफियाओं, वांछितों व पुरस्कार घोषित अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अनुपालन में इंटेलिजेंस विंग टीम व थाना खागा पुलिस की संयुक्त टीम शुक्रवार को ग्राम त्रिलोचनपुर थाना किशनपुर रोड पर स्थित माँ शीतला ब्रिक फील्ड पर चेकिंग कर रही थी। तभी एक मोटर
घायल अभियुक्त को लेकर जाती पुलिस टीम। |
साइकिल पर सवार दो व्यक्ति आते दिखाई दिए। पुलिस टीम ने रुकने का इशारा किया तो बाइक पर पीछे बैठे व्यक्ति ने पुलिस टीम पर फायर कर दिया और बाइक को तेजी से किशनपुर की तरफ भगाने लगे। फिर आगे जाकर बडी नहर पुलिया खैरई मार्ग ग्राम पलवाहार के पास बाएं पटरी पर मुडें और थोडी दूर आगे चलकर अनियंत्रित होकर गिर गये। अपने को पुलिस टीम से घिरता देखकर पुनः पुलिस वालों पर फायरिंग शुरू कर दी। आत्मरक्षार्थ पुलिस टीम ने जवाबी फायरिंग की। जिसमें दिलसाद उर्फ दिलशाद के दाहिने पैर एवं ईस्तयाक उर्फ इस्तायाक के बाये पैर में गोली लगने से घायल हो गये। जिनको पुलिस ने हिरासत में लेकर इलाज हेतु नजदीकी अस्पताल में ले जाया गया। एसपी ने बताया कि दोनों अभियुक्त थाना खागा पर पंजीकृत मु0अ0सं0 298/2024 धारा 105/191(2)/191(3) बीएनएस के वांछित अभियुक्त है। इनके कब्जे से दो अवैध तमंचा 315 बोर, तीन खोखा कारतूस 315 बोर, 1700 रुपये नगद व एक मोटरसाइकिल टीवीएस स्पोर्ट बरामद हुई है। एसपी ने कहा कि इनकी गिरफ्तारी से अपराध व अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगेगा। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में खागा कोतवाली प्रभारी निरीक्षक हेमन्त कुमार मिश्र, उपनिरीक्षक सत्यदेव गौतम, प्रवीण यादव, शैलेन्द्र कुमार यादव, हेड कांस्टेबल अनिल कुमार सिंह, आशीष उपाध्याय, कांस्टेबल मनीष यादव के अलावा इंटेलिजेंस विंग प्रभारी निरीक्षक अरूण चतुर्वेदी, कांस्टेबल विकास कुमार, प्रमोद कुमार, जयप्रकाश, राजकुमार व हरेश कुमार शामिल रहे।
No comments:
Post a Comment