विश्व उर्दू दिवस पर विभिन्न क्षेत्रों के 30 व्यक्तित्वों को किया गया सम्मानित - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Saturday, November 9, 2024

विश्व उर्दू दिवस पर विभिन्न क्षेत्रों के 30 व्यक्तित्वों को किया गया सम्मानित

देवेश प्रताप सिंह राठौर 

उत्तर प्रदेश, झाँसी। विश्व उर्दू दिवस एवं उर्दू समाचार पत्र दैनिक इंकिशाफ के स्थापना दिवस पर "उर्दू भाषा और हमारी जिम्मेदारी" विषय पर संगोष्ठी एवं सम्मान समारोह का भव्य आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम झांसी दुर्ग के समीप स्थित राजकीय संग्रहालय में आयोजित हुआ, कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में संघर्ष सेवा समिति के संस्थापक डॉ संदीप सरावगी एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ० मुहम्मद नईम स. आचार्य (बु. वि. झाँसी), प्रो. शहनाज अयुब निदेशक (बी.आई.ई.टी.) झाँसी उपस्थित रहे। अतिथियों के आगमन पर माल्यार्पण कर उनका स्वागत किया गया तत्पश्चात अतिथिगणों द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की गई। कार्यक्रम का प्रारंभ शिक्षिकाओं द्वारा कौमी तराना "सारे जहां से अच्छा हिंदुस्तान हमारा" गीत प्रस्तुत कर किया गया। विश्व उर्दू दिवस पर प्रवक्ताओं द्वारा उर्दू भाषा की महत्वता पर प्रकाश डाला गया। इस अवसर पर विशेष रूप से डॉ. मो. आफताब आलम (वेलफेयर ऑफिसर मेल, झाँसी), परवीन खान (सदस्य/मजिस्ट्रेट सीडब्ल्यूसी झाँसी), आसिफ


नियाजी, पंकज सक्सेना (महामंत्री पत्रकार भवन) उपस्थित रहे। वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता उर्दू भाषा की भाषा की अलीम अहमद खान ने की। सम्मान समारोह के क्रम में पत्रकारिता, समाज सेवा, कला व शिक्षा क्षेत्र के कुल 30 व्यक्तित्वों को मोमेंट एवं श्रीफल देकर शॉल पहनाकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन मोहम्मद फारुख खान ने किया एवं आभार मोहम्मद आबिद खान ने व्यक्त किया। इस अवसर पर मोहम्मद आबिद खान, मो. फारूक खान एडवोकेट (कार्यक्रम संयोजक), शकील खान, शाकिर खान, राजेश चौरसिया एड., जावेद असलम, सैय्यद तारिक अली, अनीसा परवीन, मो. आजम, सागर कादरी, हाजी दानिश, अब्दुल रफीक, पार्षद अब्दुल जाबिर, सैयद हसीन अहमद, मो शाहिद शफी, शाकिर सर. अब्दुल जाबिर, कदीम अहमद खान अशरफ सर, नदीम अली हाशमी, मो. वसीम शफी, मो. इमरान शफी, धर्मेन्द्र साहू एवं संघर्ष सेवा समिति से सुशांत गुप्ता, राजू सेन, बसंत गुप्ता, दीक्षा साहू, अरुण पांचाल, आशीष विश्वकर्मा, राकेश अहिरवार, कमल मेहता, देवेंद्र सेन आदि उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages