चित्रकूट ब्यूरो, सुखेन्द्र अग्रहरि : आयुक्त चित्रकूटधाम मंडल बांदा व जनपद के नोडल अधिकारी बालकृष्ण त्रिपाठी की अध्यक्षता में सोमवार को सदर ब्लाक की ग्राम पंचायत गोंडा में हर घर नल का जल ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया। साथ ही मंडलायुक्त ने डीएम के साथ जल जीवन मिशन के अंतर्गत पम्प हाउस का निरीक्षण भी किया। चौपाल में मंडलायुक्त ने पेंशन योजनाएं, आयुष्मान कार्ड, पीएम सूर्य घर योजना, राशन कार्ड, आवास पेयजल, शौचालय, नाली खडंजा, किसान सम्मान निधि आदि विकास कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों से कहा कि चौपाल में ग्रामीणां को जिन योजनाओं की जानकारी दी गई है, उनका स्थलीय निरीक्षण भी करें। उन्होंने चौपाल में उपस्थित ग्रामीणों से कहा कि पीएम सूर्य घर योजना का लाभ लेते हुए बिजली की बचत करें तथा इसमें शासन द्वारा छूट भी दी जा रही है। कहा कि किसान सम्मान निधि में जो पात्र कृषक छूटे हुए हैं, उनको लाभ दिलाया जाए तथा 70 वर्ष से ऊपर के जो लोग हैं, वह आयुष्मान कार्ड का लाभ ले। जल जीवन मिशन के अंतर्गत हर घर जल नल योजना के तहत जिन घरों में शुद्ध पेयजल पहुंचाया जा रहा है, वह लोग पानी को बर्बाद न करे। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि हर घर नल योजना शासन की बहुत महत्वाकांक्षी योजना है, लेकिन अभी 60 से 70 प्रतिशत घरों पर अभी पानी जा रहा है यह स्थिति ठीक नहीं है। उन्होंने एलएनटी कंपनी के अधिकारियों तथा
अधिशासी अभियंता जल निगम को निर्देश दिए कि प्रत्येक दशा में हर घर नल योजना के तहत पेयजल पहुंचाया जाए। उन्होंने समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों से कहा कि चौपाल में जिल योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों को दी गई है, उनका कार्य धरातल पर भी दिखाई देना चाहिए, जिससे योजनाएं सफल हो सके। मुख्य विकास अधिकारी अमृतपाल कौर ने कहा कि जन चौपाल जो दिशा-निर्देश दिए गए हैं, उसका पालन संबंधित विभागों द्वारा कराया जाएगा। इसके पूर्व मंडलायुक्त तथा जिलाधिकारी ने जल जीवन मिशन के अंतर्गत पंप हाउस का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने ग्रामवासियों की समस्याएं सुनी और उनसे हर घर जल नल योजना तहत की जा रही पेयजल आपूर्ति की जानकारी ली। साथ ही पंप हाउस प्रांगण में पौधरोपण भी किया। जन चौपाल में संयुक्त विकास आयुक्त चित्रकूट धाम मंडल बांदा पुष्पेन्द्र सिंह, उप जिलाधिकारी कर्वी पूजा साहू, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ भूपेश द्विवेदी, डीसी मनरेगा खंड विकास अधिकारी धर्मजीत सिंह, डीसी एनआरएलएम ओमप्रकाश मिश्र, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बीके शर्मा, जिला विद्यालय निरीक्षक संतोष कुमार मिश्रा, जिला पंचायत राज अधिकारी इंद्र नारायण सिंह, जिला प्रोबेशन अधिकारी पंकज कुमार मिश्रा, जिला कार्यक्रम अधिकारी पीड़ी विश्वकर्मा सहित संबंधित अधिकारी व ग्राम प्रधान राममिलन, सचिव रामनारायण पांडेय एवं ग्रामीण मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment