मऊ, चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि : बेसिक शिक्षा विभाग की 25वीं जनपदीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन सोमवार को पं. पुरुषोत्तम इंटर कॉलिज मऊ में किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ पांचों ब्लाकों की टीमों द्वारा खेल मैदान में परेड कर व माता सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलन कर किया गया। इस दौरान शांति सौहार्द के संदेश के लिए सफेद कबूतर एवं गुब्बारे छोड़े गए। साथ ही सभी टीम प्रभारियों के निर्देशन में बच्चों को पंक्तिबद्ध करके ध्वजारोहण किया गया। प्रतियोगिता का उद्घाटन करते हुए मानिकपुर विधायक अविनाश चन्द्र द्विवेदी ने कहा कि जिले के लिए यह आयोजन अद्वितीय है। कहा कि भविष्य में बच्चों को खेल कूद संबंधी जो भी आवश्यकताएं होंगी, उनको वह अपनी निधि से पूर्ण कराने का हरसंभव प्रयास करेंगे। क्रीड़ा प्रतियोगिता के अध्यक्ष जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बी के शर्मा ने बच्चों की प्रतिभाओं का पूरा सम्मान करते हुए निष्पक्ष तरीके से योग्य खिलाड़ियों का चयन
करने का आश्वासन दिया। इस दौरान गत वर्ष की चैंपियन छात्रा पुष्पा पाल द्वारा मशाल लेकर खेल मैदान की प्रदक्षिणा की गई और खिलाड़ियों को खेल भावना एवं अधिकृत नियमों की शपथ दिलाई गई। प्रतियोगिता में जीत हासिल करने को लेकर बाल खिलाड़ियों के बीच कांटे का मुकाबला हुआ। कार्यक्रम का संचालन साकेत बिहारी शुक्ल ने किया। इस मौके पर मऊ नगर पंचायत अध्यक्ष अमित द्विवेदी, रामनगर ब्लॉक प्रमुख गंगाधर मिश्र, जिला पंचायत सदस्य अर्जुन शुक्ला, खंड शिक्षा अधिकारी मऊ केडी पांडेय, खंड शिक्षा अधिकारी मानिकपुर मिथलेश कुमार, पहाड़ी राजेश कुमार, रामनगर नागेश्वर प्रसाद सिंह, चित्रकूट अतुल दत्त तिवारी, जिला व्यायाम शिक्षक दयानन्द सिंह, शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष एवं प्रादेशिक संगठन मंत्री अखिलेश पांडेय, वरिष्ठ उपाध्यक्ष आलोक गर्ग, मंत्री नारायण सिंह, पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष विजय पाण्डेय, अरुण श्रीवास्तव, रामबाबू पाल आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment