रोल प्रेक्षक व कमिश्नर ने राजनैतिक दलों के लोगों से लिये सुझाव
बांदा, के एस दुबे । चित्रकूटधाम मंडलायुक्त बालकृष्ण त्रिपाठी की अध्यक्षता में रविवार को राजनैतिक दलों की सहभागिता बढ़ाने और पुनरीक्षण कार्य में राजनैतिक दलों का सक्रिय सहयोग प्राप्त करने के लिए बैठक का आयोजन किया गया। इसमें बूथ लेबिल एजेन्ट्स की नियुक्ति करने के सबंध में चर्चा की गई। रोल प्रेक्षक व आयुक्त श्री त्रिपाठी ने विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र की निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के संबंध में आयोग के निर्देशों से सभी दलों के प्रतिनिधियों को अवगत कराया। राजनैतिक दलों द्वारा बीएलए की नियुक्ति कर समस्त बूथों पर तैनात करने की गई। भाजपा, सपा व अन्य दलों से यथाशीघ्र बीएलए नियुक्त करने का अनुरोध कियाश्र
बैठक को संबोधित करते आयुक्त बालकृष्ण त्रिपाठी |
इससे पुनरीक्षण कार्य में राजनैतिक दलों की सक्रिय भागीदारी हो सके। उन्होंने इसी प्रकार 18-19 आयुवर्ग के युवा मतदाताओं को सभी स्कूल, कालेजों में व्यापक अभियान चलाकर अधिक से अधिक युवा मतदाताओं को मतदाता सूची में सम्मिलित करने के लिए सभी उपस्थित उप जिलाधिकारियों, ईआरओ और स्वीप नोडल अधिकारी को निर्देशित किया। उन्होंने सभी ईआरओ नियमित रूप से बीएलओ के कार्यों की समीक्षा करें और उन्हें निर्देशित करें कि वह अपने क्षेत्र में जाकर घर-घर सर्वेक्षण करें और युवा, महिला के नाम मतदाता सूची में सम्मिलित करें। मृतक एवं शिफ्टेड मतदाता का नाम सूची से नियमानुसार अपमार्जित करें। इसके उपरान्त आयुक्त द्वारा वहां उपस्थित दलो के प्रतिनिधियों से पुनरीक्षण के संदर्भ में यदि कोई शिकायत और सुझाव भी प्राप्त किया। जिलाध्यक्ष भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने सुझाव दिया कि अखबार में पम्पलेट के माध्यम से पुनरीक्षण की विशेष अभियान की तिथियों को व्यापक प्रचार कराया जाए और ग्रामीण क्षेत्रों में आंगनवाड़ी व अन्य कर्मियों के माध्यम से मतदाता सूची में अधिक से अधिक नाम सम्मिलित कराये जाने के लिए अभियान चलाया जा सकता है। इसी प्रकार भाजपा जिला संयोजक उत्तम सक्सेना ने अभियान की तिथियों का शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में प्रचार प्रसार कराए जाने पर जोर दिया। सपा नगर महासचिव पुरुषोत्तम गुप्ता ने शहरी क्षेत्र में नगर पालिका की कूड़ा उठाने वाली गाड़ी के माध्यम से पुनरीक्षण के सबंध में प्रचार-प्रसार करने का सुझाव दिया। राजनैतिक दलों के द्वारा उक्त दिये गये शिकायत एवं सुझाव के संबंध में राजेश कुमार एडीएम, आयुक्त को अवगत कराया गया कि पुनरीक्षण के कार्यक्रम, विशेष अभियान की तिथियों का व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए पम्पलेट तैयार कराकर घर-घर भेज जा रहा है। इसके अतिरिक्त नगर
मौजूद राजनीतिक दलों के लोग |
पालिका द्वारा भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रदान किये गये आडियो क्लिप, सौंग को उपलब्ध करा दिया गया है जो 8 नवंबर से लगातार कूड़ा उठाने वाली गाड़ियों के माध्यम से प्रसारित किया जा रहा है। जनपद के समस्त स्कूल, कालेजों में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम (स्वीप) के अन्तर्गत कालेज स्तर पर मतदाता हैल्प डेस्क और कोआर्डिनेटर नियुक्त किये गये, जिनके द्वारा युवा छात्र-छात्राओं को मतदाता सूची में सम्मिलित कराने की कार्यवाही की जा रही है। इसके अतिरिक्त यह भी अवगत कराया गया कि सभी उप जिलाधिकारियों, ईआरओ द्वारा आगनवाड़ी, अन्य क्षेत्रीय कर्मियों द्वारा क्षेत्र में डुगडुगी पिटवाकर और घर-घर जाकर प्रचार-प्रसार कराये जाने के लिए एवं बूथवार जेण्डर रेशियों में व एज-कोहार्ट में सुधार के लिए मानक के अनुरूप लक्ष्य दिया गया है, जिसे पुनरीक्षण अभियान के दौरान पूर्ण किया करें। बैठक के अंत में आयुक्त ने सभी राजनैतिक दलों को धन्यावाद देते हुए यथाशीघ्र अपने बीएलए नियुक्त करने का अनुरोध किया, इस विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान में सहयोग प्रदान करने की अपेक्षा की गई। इसके उपरांत आयुक्त चित्रकूट धाम मंडल बालकृष्ण त्रिपाठी, जिलाधिकारी नगेंद्र प्रताप द्वारा मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम के कार्य के लिए राजकीय महिला डिग्री तथा जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान आदि केंद्रों का निरीक्षण करते हुए बीएलओ द्वारा किए जा रहे मतदाता पुनरीक्षण संबंधी कार्यों के संबंध में जानकारी प्राप्त करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
No comments:
Post a Comment