पूर्व में 76 लाख 41 हजार की कुर्क हो चुकी है संपत्ति
अपराधियों और भूमाफियाओं पर हो रही कड़ी कार्रवाई
बांदा, के एस दुबे । गैंगेस्टर एक्ट के एक अभियुक्त की अवैध रूप से अर्जित छह लाख दो हजार रुपये की संपत्ति को कुर्क किया गया। पूर्व में अभियुक्त की अवैध रूप से अर्जित 76 लाख 41 हजार पांच सौ रुपये की संपत्ति को कुर्क किया जा चुका है। जीरो टालरेंस नीति के तहत पुलिस ने गैंगेस्टर एक्ट के अभियुक्त अवैध रुप से संपत्ति का अर्जन करने वाले अभियुक्तों के विरुद्ध की जा रही कड़ी कार्यवाही के तहत 10 नवंबर को थाना नरैनी क्षेत्र के ग्राम करतल के रहने वाले अभियुक्त शिवरंजन उर्फ भइयन पुत्र इंद्रपाल द्विवेदी द्वारा आपराधिक कार्यों में संलिप्त रहकर अवैध रुप से अर्जित की गई 06 लाख 02 हजार रुपए की अवैध सम्पत्ति को कुर्क किया गया है। अभियुक्त शिवरंजन उर्फ भइयन पुत्र इंद्रपाल द्विवेदी के ऊपर गैंगस्टर एक्ट, हत्या तथा अपहरण जैसे संगीन अभियोग पंजीकृत हैं। अभियुक्त पर समाज विरोधी क्रियाकलाप करने तथा समाज में भय व्याप्त कर अवैध रुप से संमत्ति अर्जित करने के संबंध में थाना नरैनी पर गिरोहबन्द एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम-1986 पंजीकृत किया गया था, जिसकी विवेचना प्रभारी थाना कालिंजर दिपेन्द्र कुमार सिंह द्वारा सम्पादित की जा रही थी।
पकड़ा गया अभियुक्त। |
इसी क्रम में अभियुक्त के आपराधिक कृत्यों द्वारा अवैध रुप से अर्जित की गई सम्पत्ति की पहचान कर कुर्की हेतु न्यायालय जिला मजिस्ट्रेट को रिपोर्ट भेजी गई थी। न्यायालय जिला मजिस्ट्रेट द्वारा 30 नवंबर 2023 को अभियुक्त शिवरंजन उर्फ भइयन पुत्र इंद्रपाल द्विवेदी कि अवैध संपत्ति कि कुर्की के संबंध में आदेश निर्गत किए गए थे । गैंगस्टर एक्ट की 14(1) के तहत कार्यवाही करते हुए 29 मई को अभियुक्त शिवरंजन उर्फ भइयन पुत्र इंद्रपाल द्विवेदी द्वारा अवैध रुप से अर्जित की गई लगभग 76 लाख 41 हजार पांच सौ रुपये की सम्पत्ति को कुर्क किया जा चुका है। रविवार को अभियुक्त शिवरंजन उर्फ भइयन पुत्र इंद्रपाल द्विवेदी द्वारा अवैध रुप से अर्जित की गई लगभग 06 लाख 02 हजार रुपए की अवैध सम्पत्ति को कुर्क किया गया है। कुर्की करने वाली टीम में नायब तहसीलदार हेमन्त सिंह पटेल, प्रभारी निरीक्षक कालिंजर दिपेन्द्र कुमार सिंह, प्रभारी निरीक्षक नरैनी राम मोहन राय, प्रभारी निरीक्षक नरैनी श्री राम मोहन राय, निरीक्षक अपराध नरैनी श्री राम किशोर सिंह, आरक्षी सत्यम गुर्जर, आरक्षी सतीश कुमार, आरक्षी अनुभव शामिल रहे।
No comments:
Post a Comment