क्षेत्रीय मिनी बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता सम्पन्न - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Wednesday, November 6, 2024

क्षेत्रीय मिनी बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता सम्पन्न

दौड में बच्ची देवी प्रावि ताड़ी बियावल रहीं चैम्पियन

मऊ/चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । मऊ ब्लाक में 25वीं क्षेत्रीय मिनी बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता शिव बाबा प्रांगण में हुई। कार्यक्रम संयोजक खंड शिक्षाधिकारी मऊ कृष्णदत्त पांडेय व उप्र प्राथमिक शिक्षक संघ जिला उपाध्यक्ष आलोक गर्ग ने मां सरस्वती के चित्र पर दीप जलाकर ध्वजारोहण कर की। शुभारम्भ में विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छत्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किये। खंड शिक्षाधिकारी ने बच्चों के मानसिक विकास के साथ शारीरिक विकास पर अवश्यकता बताई। सीबीईओ मऊ ने बच्चों की सौ मीटर दौड़ हरीझंडी दिखाकर शुरू कराई। मंगलवार को मऊ ब्लाक के सभी सात संकुलों के  छात्र-छात्राओं ने एक दिवसीय खेल प्रतियोगिता मे हिस्सा लिया। खेल प्रतियोगिता में दौड़, कबड्डी, खो-खो, ऊंची कूद, लम्बी कूद, गोला थ्रो, डिस्कस थ्रो, सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए। साथ ही ब्लॉक स्तरीय दिव्यांग बच्चों की भी प्रतियोगिता हुई। जिसके संयोजक ध्यान सिंह व चंद्रकेश सिंह दिव्यांग शिक्षक रहे।

 बच्ची को पुरस्कृत करते अतिथि व प्रतियोगिता में हिस्सा लेते छात्र।

मिनी बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता के विजेता-उपविजेता की घोषणा को समापन समारोह में पुनः खंड शिक्षाधिकारी कृष्णदत्त पांडे मौजूद रहे। प्राथमिक बालिका वर्ग में 100, 200, 400 मीटर दौड़ मे बच्ची देवी प्राथमिक विद्यालय ताड़ी संकुल बियावल चैम्पियन रहीं। जूनियर स्तर कबड्डी बालक वर्ग में संकुल मऊ व बालिका वर्ग में संकुल बरगढ विजेता रहा। वहीं कबड्डी प्राथमिक स्तर बालक वर्ग मे संकुल मऊ व बालिका वर्ग में संकुल गाहुर विजेता रहा। खो-खो जूनियर स्तर बालक वर्ग में संकुल मऊ, खो-खो जूनियर स्तर बालिका वर्ग मे संकुल बियावल तथा खो-खो प्राथमिक स्तर बालक वर्ग में संकुल गाहुर व बालिका वर्ग में संकुल मऊ विजेता हुए। विजेता-उपविजेता को बीईओ ने पुरस्कृत किया। खण्ड शिक्षाधिकारी कृष्णदत्त पाण्डेय ने सभी बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए सभी का धन्यवाद किया। जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष आलोक गर्ग ने क्रीड़ा प्रतियोगिता में विशेष योगदान को आभार जताया। उन्होंने कहा कि सभी अध्यापक, अनुदेशक व शिक्षामित्रों ने प्रतियोगिता में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। संचालन रामबाबू पाल व आलोक श्रीवास्तव ने किया। जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष आलोक गर्ग ने प्रतियोगिता की संक्षिप्त आख्या पेश कर अतिथियों का आभार जताया। कार्यक्रम में  शंकरदयाल मिश्र, उमेश शुक्ल, छेदीलाल शुक्ल, राजीव गुप्ता ने प्रतिभागी बच्चों को जलपान की व्यवस्था करायी। कार्यक्रम में संयोजक ज्ञान सिंह प्रअ, व्यवस्थापक संकल्प पाण्डेय, रामयश सिंह, ब्लॉक व्यायाम शिक्षक हनुमान सिंह, व्यायाम शिक्षक डॉ अखिलेश मिश्रा, वीरभान सिंह ब्लॉक अध्यक्ष मऊ उप्र प्राथमिक शिक्षक संघ, दिलीप शुक्ल वरिष्ठ उपाध्यक्ष ब्लॉक मऊ, शारदेंदु शुक्ला ब्लॉक मंत्री,  समस्त एआरपी छविलाल प्रजापति, सुशील पांडेय, महेश वर्मा, आनंद मिश्रा, शिक्षक दनुज सिंह, वीरेंद्र श्रीवास्तव, पूजा तिवारी, अनुभव त्रिपाठी, शाहीन बानो, रुकमिनी देवी,  साधना शुक्ला, अजय भारतीय, सतेंद्र सिंह वरिष्ठ बिल लिपिक, शीतल सिंह, सुशील विश्वकर्मा, अनीस अहमद, राम गोपाल, अजीत सोनकर, अजीत पांडेय, रंजीत सिंह, वेद प्रकाश सोनी, पवन जायसवाल, राजकुमार केसरवानी, श्यामा, शंकर, विजय सिंह, पुष्पेंद्र, रवि गुप्ता, रवि निषाद, दिवाकर त्रिपाठी, गुलाब तिवारी, अजय साहू आदि सभी शिक्षकों ने रावेंद्र तिवारी, उमाकांत पाण्डेय, उमापति त्रिपाठी समेत शिक्षामित्रों ने अमूल्य समय देकर कार्यक्रम को सफल बनाया।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages