रानीपुर टाइगर रिजर्व पर्यटकों के लिए खुला - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Wednesday, November 6, 2024

रानीपुर टाइगर रिजर्व पर्यटकों के लिए खुला

प्रभारी मंत्री ने किया उद्घाटन, सफारी का आनंद ले सकेंगे पर्यटक

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । धर्मनगरी में यूपी का चैथा रानीपुर टाइगर रिजर्व बनकर दूर-दराज से आने वाले पर्यटकों के लिए खुल गया है। इससे चित्रकूट आने वाले पर्यटक रानीपुर टाइगर रिजर्व की सैर कर सकेंगे। जिसका उद्घाटन प्रभारी मंत्री मनोहर लाल कोरी ने वन विभाग के अधिकारी, डीएम-एसपी की मौजूदगी में पूजा-अर्चना के साथ किया। जिसमें बैठकर आने वाले पर्यटक जंगल की सैर कर बाघ, तेंदुआ, हिरण व भालू जैसे अन्य जीव-जंतुओं को देख सकेंगे। टाइगर रिजर्व में बाघ व तेंदुआ के साथ-साथ कई अन्य जानवरों को लाया गया है। इनको देखने के साथ ही यहां घूमने आने वाले लोग उनकी तस्वीरों को भी अपने कैमरे में अब कैद कर पायेंगे।  बता दें कि चित्रकूट रानीपुर टाइगर रिजर्व को 530 वर्ग किलोमीटर में बनाया है। यह यूपी का चैथा रानीपुर टाइगर रिजर्व है। जो

 शुभारम्भ करते प्रभारी मंत्री मनोहर लाल कोरी आदि।

पर्यटकों के लिए बुधवार से खुल गया है। जिसमें घूमने आने वाले लोग खुले आसमान के नीचे बाघों को खुलेआम घूमते देख पाएंगे। जिसके लिए वन विभाग ने सफारी की आज से शुरुआत कर दी है। रानीपुर टाइगर रिजर्व चित्रकूट की स्थापना अक्टूबर 2022 में हुई थी। अब यह रानीपुर टाइगर रिजर्व आम पर्यटकों के लिए खोला जा रहा है। रानीपुर टाइगर रिजर्व चित्रकूट की स्थापना अक्टूबर 2022 में हुई थी। अब रोड यह रानीपुर टाइगर रिजर्व आम पर्यटकों के लिए खोला जा रहा है। इसके बाद चित्रकूट आने वाले लोग रानीपुर टाइगर रिजर्व में जाकर वहां मौजूद सफारी को बुक कर के जंगल की सैर कर सकेंगे। जीव जंतुओं को देख सकेंगे। इस मौके पर सरस्वती शिशु मंदिर मानिकपुर की छात्राओं ने स्वागत गीत पेश किया। इस मौके पर वन संरक्षक झांसी महावीर कौजलगी, ब्लॉक प्रमुख मानिकपुर अरविंद मिश्रा, भाजपा महामंत्री आलोक पांडे, प्रभागीय वनाधिकारी एन के सिहं मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages