चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि : युवा एवं बाल विकास समिति अन्तर्गत भारतीय बौद्ध महासभा द्वारा रविवार को जिले में डॉ अम्बेडकर सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन किया गया। परीक्षा प्रभारी गया प्रसाद बौद्ध ने बताया कि यह परीक्षा रविवार 11 से 12ः30 बजे तक जनपद तीन परीक्षा केंद्रों अभिनव इन्टर कॉलिज सरधुवा, बजरंग इन्टर कॉलिज सपहा मानिकपुर, सरस्वती शिशु मंदिर भरतकूप चित्रकूट में आयोजित की गई। जिसमें जाहर सिंह को राजकीय अभिनव इन्टर कालेज सरधुवा का पर्यवेक्षक, गणेश शंकर विद्यार्थी एवं दिनेश कुमार आर्टिस्ट को बजरंग
इन्टर कालेज सपहा का पर्यवेक्षक, मुन्नीलाल शाक्य को सरस्वती शिशु मंदिर भरतकूप का पर्यवेक्षक के रूप में नियुक्त किया गया था। परीक्षा प्रभारी ने बताया कि इस परीक्षा में जूनियर वर्ग में 122 और सीनियर वर्ग में 92 छात्र पंजीकृत थे। सभी परीक्षा केन्द्रों में चुन्नूलाल प्रजापति, अवनीश कुमार, शिवपूजन, नसीम, प्रेमनरेश, राजबहादुर वर्मा, संजय कुमार, विजय कुमार, रामलखन, कपिल गौतम, विनोद कुमार, अभिषेक कुमार, नगीना, गीता वर्मा, प्रेमलता, रुबी गौतम, आनन्द कुमार, आलोक बौद्ध, आर.के. मूलनिवासी ड्यूटी में उपस्थित रहें।
No comments:
Post a Comment