उत्सव में बचने वाले भोजन से भरा जा सकता है गरीबों का पेट
बांदा, के एस दुबे । अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नगर मंत्री कार्तिकेय गुप्ता के नृतत्व में विभिन्न स्थानों में भोजन वितरित किया गया। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद विश्व का सबसे बड़ा गैर राजनीतिक छात्र संगठन है, जो छात्रहितों और सामाजिक कार्यो में पिछले 75 वर्षों से अग्रणी रहा है। विद्यार्थी परिषद छात्र के व्यक्तित्व विकास के साथ साथ संवर्गीण विकास में अहम भूमिका के साथ राष्ट्र के पुनर्निर्माण की ध्येययात्रा निरंतर गतिमान है। विद्यार्थी परिषद विभिन्न आयामों के माध्यम से अगल अलग क्षेत्रों में कार्य करती आ रही है। इसी के तहत नगर मंत्री कार्तिकेय गुप्ता ने
गरीबों को भोजन वितरित करते एबीवीपी पदाधिकारी |
बताया कि एबीवीपी के एसएफएस (स्टूडेंट फॉर सेवा) आयाम के माध्यम से संकट मोचन मंदिर, रोडवेज और बांदा स्टेशन पर भोजन वितरित किया गया। कार्तिकेय गुप्ता ने अपील करते हुए कहा कि जितने भी उत्सव कार्यक्रम होते है उनमें अगर भोजन अधिक मात्रा में बचता है तो उसको फेकने की जगह जरूरतमंद जन को दे सकते हैं। इस मौके में एसएफडी के प्रांत सह संयोजक दिव्यांशु मिश्रा, इकाई अध्यक्ष केसीएनआईटी रजत त्रिवेदी, महाविद्यालय छात्र कार्य संयोजक श्लोक द्विवेदी, अभय साहू, मुक्ति निधि द्विवेदी, प्रांजल, प्रवीण, द्विवेदी, हर्ष तिवारी, अभिनव द्विवेदी, चंदन द्विवेदी, वासु तिवारी, विनोद दीक्षित और हरि नारायण द्विवेदी सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment