सरकार और अधिकारियों की बुद्धि शुद्धि के लिए दी गईं आहुतियां
किसानों की समस्याओं का समाधान न होने तक जारी रहेगा धरना
बबेरू, के एस दुबे । भारतीय किसान यूनियन ने शुक्रवार को भी धरना दिया। मुख्य चौराहे पर आयोजित धरने में किसानों ने सरकार और अधिकारियों की बुद्धि शुद्धि के लिए हवन में आहुतियां दीं। कहा कि जब तक किसानों की मांगें पूरी नहीं होतीं, तब तक धरना जारी रहेगा। चेतावनी देते हुए कहा कि आमरण अनशन और चक्का जाम करने से परहेज नहीं किया जाएगा। भारतीय किसान यूनियन के नेतृत्व में मुख्य चौराहे पर अनिश्चित कालीन धरना चौथे दिन भी शुक्रवार को भी जारी रहा। सरकार व अधिकारियो की बुद्धि शुद्धि के लिये हवन किया। जिलाध्यक्ष अवधेश सिह पटेल ने कहा ग्राम शिव मे नहर की पटरी कटने के कारण फसल जलमग्न हो गयी है, जिससे किसानो का भारी नुकसान हुआ किसानों के नुकसान का मुआवजा दिया जाये। बबेरू तहसील की सभी सहकारी समितियों में डीएपी
मुख्य चौराहे पर हवन यज्ञ में आहुतियां देते किसान |
व यूरिया खाद का पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध कराई जाए। बबेरू कमासिन राजकीय कृषि बीज भंडार प्रदर्शन में मिनी किट वितरण में भारी भ्रष्टाचार किया जा रहा है। अधिकतर बीज बाजारों में बेचा जा रहा है। प्रदर्शन व मिनीकिटो का स्थलीय निरीक्षण कर जांच की जाए। तहसील क्षेत्र के किसानो ने किसान क्रेडिट कार्ड से ऋण ले रखा है, उनकी वसूली पर रोक लगाई जाए। इन्हीं सभी मांगों को लेकर अनिश्चित कालीन धरने में बैठ गए और सरकार व अधिकारियों की बुद्धि शुद्धि के लिय हवन किया गया। इस दौरान बृजराज सिंह यादव जिला संगठन मंत्री , कृष्ण कुमार मधुकान्त राहुल यादव, राजाभइया, कोदाराम अश्वनी कुमार नत्थू प्रसाद शिवम रस्तोगी रामकेशन गुप्ता मोहनलाल रामकिशुन सन्तोष कुमार मनीष संतराम सहित किसान मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment