बीएनएसडी शिक्षा निकेतन में एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Thursday, November 14, 2024

बीएनएसडी शिक्षा निकेतन में एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन

कानपुर, संवाददाता - बी.एन.एस.डी.शिक्षा निकेतन इंटर कालेज,बेनाझाबर , कानपुर नगर में उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा के सहयोग से खान एकैडमी के द्वारा गुरुवार को शिक्षकों को प्रशिक्षित किए जाने के उद्देश्य से एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया।‌ कार्यक्रम मे अध्यक्ष एवं मुख्य अतिथि के रूप में जिला विद्यालय निरीक्षक अरूण कुमार, विशिष्ट अतिथि सह जिला विद्यालय निरीक्षक प्रशांत द्विवेदी, विशिष्ट अतिथि प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कालेज चुन्नी गंज  संजय यादव एवं जिला समन्वयक कानपुर नगर डॉ.भावना शुक्ला उपस्थित रहें। कार्यक्रम में राजकीय विद्यालयों के गणित विज्ञान के शिक्षण शिक्षिकाओं को प्रशिक्षित किया गया।इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक कानपुर नगर ने बताया कि खान एकैडमी के द्वारा  डिजिटल शिक्षण के माध्यम से गणित एवं विज्ञान के शिक्षण में इस सेमिनार से छात्र छात्राएं लाभान्वित होंगे। शिक्षकों का उत्साहवर्धन करते हुए जिला


विद्यालय निरीक्षक ने बताया कि हमारा लक्ष्य जनपद स्तर में अपने छात्र छात्राओं के सीखने के कौशल का विकास करना है। इस प्रशिक्षण से हमारे छात्र शत् प्रतिशत लाभान्वित हो सके यही हमारा लक्ष्य है।उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा विभाग के सहयोग से, खान अकैडमी शिक्षकों के लिए एक प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित कर रही है जिसका उद्देश्य कक्षाओं में डिजिटल शिक्षा को बढ़ावा देना है।  इस पहल से शिक्षकों को खान अकैडमी के प्लेटफॉर्म से परिचित कराने तथा गणित और विज्ञान में छात्रों के प्रदर्शन को सुधारने के लिए रणनीतियों से लैस करने के लिए डिज़ाइन किया गया है। यह प्रशिक्षण शिक्षकों को पूरे राज्य में छात्रों के लिए एक अधिक आकर्षक और प्रभावी शिक्षा वातावरण बनाने के लिए सशक्त बनाएगा। प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रशिक्षकों की टीम में कल्पिता जोशी, कल्पेश डल्वी, शहनवाज अहमद ख़ान आदि लोग मौजूद रहें।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages