श्री बालाजी महोत्सव के समापन पर विशाल भण्डारे का आयोजन - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Sunday, November 10, 2024

श्री बालाजी महोत्सव के समापन पर विशाल भण्डारे का आयोजन

कानपुर, संवाददाता - बर्रा आठ एफ ब्लॉक स्थित बालाजी पार्क में आयोजित श्री बालाजी महोत्सव के अन्तर्गत रविवार को श्री बालाजी की महाआरती सवामनी हवन कन्या पूजन के साथ विशाल भण्डारे का आयोजन हुआ जो देर रात्रि तक चलता रहा। सैकड़ों श्रृद्धालुओं ने पाण्डाल में बैठकर महाप्रसाद ग्रहण किया श्री बालाजी सेवा समिति द्वारा आयोजित दो दिवसीय श्री बालाजी महोत्सव के अंतर्गत प्रातः सवा नौ बजे बालाजी पार्क में बाबा की आरती के पश्चात् सवामनी हवन का आयोजन किया गया। विशाल हवनकुंड में मुख्य यजमान संजय श्रीवास्तव व अल्का श्रीवास्तव के साथ बालाजी के भक्तगणों ने आहुतियाँ दी सवामनी हवन सामग्री में समिधा के साथ अनेक जड़ी-बूटियाँ शामिल थीं जिससे वातावरण शुद्ध हो सके आचार्यगण विनय तिवारी अवधेशानन्द, उमाशंकर नरेन्द्र तिवारी ने श्री बालाजी


महाराज के 1008 मंत्रों का उच्चारण किया उनके स्वाहा के उच्चारण करने के साथ हवनकुंड में सैकड़ों लोगों ने आहुतियों दीं। हवन के पश्चात् कन्यापूजन का आयोजन हुआ जिसमें क्षेत्र की लगभग तीन सौ कन्याओं का समिति अध्यक्ष सुशील चंद्र श्रीवास्तव एवं उनकी पत्नी पुनीता श्रीवास्तव श्रृद्धा होमनाथ श्रीवास्तव गीता उमाशंकर त्रिपाठी ने पूजन कर दक्षिणा प्रदान की। कन्या भोज पश्चात् विशाल भण्डारा प्रारम्भ हुआ जिसमें लगभग दस हजार श्रृद्धालुओं ने महाप्रसाद ग्रहण किया इस मौके पर जूही डिपो स्थित हनुमान मंदिर के महंत मधुर जी, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संध के सह विभाग कार्यवाह अंकुर दीक्षित, भाग कार्यवाह सुशील कटियार, सत्येन्द्र कुमार, योगेन्द्र सचान, पंकज शर्मा, आर्यन श्रीवास्तव, शिवम सचान, कुंदन सिंह, संस्कार शुक्ला, अभिषेक सिंह, योगेश गुप्ता, पंकज चौहान, देवांश श्रीवास्तव, सुमित पटेल, अवनीश कुमार, लालमणि मिश्रा, सन्नी वर्मा, सौरभ वर्मा, ललित सिंह, गोविंद यादव, के.पी.गौर, सूरज नन्द कुमार आदि मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages