आंवला वृक्ष का पूजन कर मांगी सुख समृद्धि - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Sunday, November 10, 2024

आंवला वृक्ष का पूजन कर मांगी सुख समृद्धि

शहर के बाग-बगीचों में उमड़ी लोगों की भीड़

पूजन के बाद ग्रहण किया भोजन प्रसाद

बांदा, के एस दुबे । अक्षय नवमी के मौके पर रविवार को शहर के लोग विभिन्न बाग बगीचों में पहुंचे, वहीं पर भोजन पकाया। आंवला वृक्ष का विधिवत पूजन-अर्चन करने के बाद लोगों ने एक साथ पंगत में बैठकर प्रसाद ग्रहण किया। शहर के बाग-बगीचों में पिकनिक जैसा माहौल नजर आया। आंवला वृक्ष पूजन के बाद भगवान श्रीहरि विष्णु को भोग लगाया गया। कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की नवमी यानि अक्षय नवमी पर रविवार को श्रद्धालुओं ने आंवला वृक्ष का विधिवत पूजन किया। इसके बाद आंवला के वृक्ष के नीचे श्रद्धालुओं ने पूरे श्रद्धाभाव से अहरा सुलगाया। अहरा के जलने पर खीर, बाटी, दाल, चोखा बनाकर पहले श्रीहरि भगवान विष्णु का भोग लगाया। फिर मस्ती और उत्साह पूर्ण माहौल में दोस्तों और परिजनों के साथ पंगत में बैठ सामूहिक प्रसाद का आनन्द उठाया। अक्षय नवमी तिथि

आंवला वृक्ष का पूजन करती महिलाएं

पर अहरा दगाने के लिए लोग पूर्वाह्न में ही बाग, बगीचे व मंदिर परिसरों में आंवले के वृक्ष की तलाश कर परिवार के साथ पहुंच गए। इसके बाद आंवले के पेड़ के नीचे भोजन बनाकर परिवार सहित प्रसाद के रूप में ग्रहण किया। शहर के अतर्रा रोड स्थित महावीर मंदिर परिसर, नागाबाबा देव स्थान, नवाब टैंक स्थित नर्सरी, कचहरी, आम बाग चुंगी, बनका महावीरन, अतर्रा रोड स्थित जमुनादास बगिया महावीरन में सुबह से ही लोगों की भीड़ लगी रही। सुबह महिलाओं ने पहुंचकर आंवला वृक्ष के नीचे साफ-सफाई की। इसके बाद आंवला वृक्ष की फेरी लगाकर विधिवत पूजा अर्चना की। इसके बाद भगवान श्रीहरि का भोग लगाया और विधिवत पंगत में बैठकर लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। आंवला वृक्ष की पूजा के दौरान महिलाओं ने घर की सुख समृद्धि की कामना की।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages