चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । जिला होम्योपैथिक चिकित्साधिकारी डॉ दिलीप सिंह ने बताया कि जिले में आयुष आपके द्वार कार्यक्रम के तहत महत्वपूर्ण शिक्षण संस्थान व धार्मिक स्थलों में समय-समय पर निःशुल्क होम्योपैथिक चिकित्सा शिविर हो रहे हैं। इससे शासन की मंशानुसार अधिक से अधिक लोगों को होम्योपैथी चिकित्सा का लाभ मिलता रहे। होम्योपैथी सरल व दुष्प्रभाव रहित चिकित्सा पद्धति है।
शिविर में मौजूद डाॅक्टर। |
गुरुवार को रामघाट, तहसील परिसर मानिकपुर, दीपदान प्राथमिक विद्यालय खंडेहा में स्वास्थ्य परीक्षण कर दवायें बांटी गई। इसमें जगद्गुरु रामभद्राचार्य दिव्यांग राज्य विश्वविद्यालय में विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ शिशिर पांडेय की अनुमति से निःशुल्क शिविर का आयोजन किया। शिविर में 385 छात्रों एवं विश्वविद्यालय के अधिकारी-कर्मचारियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर निःशुल्क औषधि वितरण किया। शिविर का शुभारंभ विश्वविद्यालय के डीन डॉ महेंद्र कुमार उपाध्याय व डॉ दिलीप सिंह जिला होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारी ने महात्मा हेनीमैन के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। शिविर में डॉ मुकेश कुमार पांडे, डॉ प्रीति झा, डॉ शैलेंद्र सिंह, अशोक कुमार तिवारी फार्मासिस्ट व अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment