निष्पक्षता-पारदर्शिता से होंगे चकबन्दी कार्य: राजेश - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Wednesday, November 13, 2024

निष्पक्षता-पारदर्शिता से होंगे चकबन्दी कार्य: राजेश

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । चकबंदी आयुक्त भानुचंन्द्र गोस्वामी व जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जीएन के निर्देश पर पहाड़ी क्षेत्र के नांदी-तौरा गांव में चकबन्दी कार्यों की समीक्षा को चैपाल लगी। इसमें काश्तकारों की शिकायते सुनी गईं। अपर जिलाधिकारी न्यायिक एवं उप संचालक चकबन्दी राजेश प्रसाद ने बंदोबस्त अधिकारी चकबन्दी मनोहरलाल वर्धन एवं विभागीय अधिकारियों के साथ चैपाल लगाई। इस दौरान ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम नांदी और तौरा में लगभग दस वर्ष पहले चकबन्दी कार्यों के लिए प्रेस विज्ञप्ति जारी हुई थी, किंतु अब तक दोनों गांवों में सर्वे का

चौपाल में मौजूद ग्रामीण।

कार्य नहीं हुआ है। इसके अलावा वरासत एवं बैनामे के दाखिल खारिज के विचाराधीन मामलों की जानकारी दी गई। जिनका समाधान कराया गया। बताया गया कि 13 नवम्बर बुधवार को राजापुर तहसील के मुहरवां एवं बछरन गांव में चैपाल लगाकर चकबंदी शिकायतों का समाधान कराया जाएगा। इस मौके पर चकबन्दी अधिकारी धीरेन्द्र कुमार शुक्ल, सहायक चकबन्दी अधिकारी श्यामलाल गौतम, सुभाषचन्द्र श्रीवास्तव, चकबन्दीकर्ता रवि दमढेरे, लेखपाल सुभाष सिंह एवं ग्राम प्रधान समेत तमाम किसान मौजूद रहे।  


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages