बिचैलिया किसानों से धान खरीदते मिले तो होगी कार्रवाई: डीएम - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Tuesday, November 12, 2024

बिचैलिया किसानों से धान खरीदते मिले तो होगी कार्रवाई: डीएम

धान खरीद का हुआ शुभारंभ

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जीएन ने खाद्य विभाग के धान क्रय केंद्र कर्वी मंडी पर किसान अरविंद सिंह सपहा कर्वी का 25 कुंतल धान खरीद कर धान खरीद का शुभारंभ किया। मंगलवार को जिलाधिकारी ने किसान का माला पहनाकर कर स्वागत किया। नमीमापक यंत्र पर धान की नमी जांच कर देखी। इलेक्ट्रॉनिक कांटा पर वजन रखकर सही वजन की जांच की। जिलाधिकारी ने क्रय केंद्र में बोरा की उपलब्धता, किसानों से संबंधित छांव, बैठने, साफ सफाई, पानी आदि को देखा। धान क्रय केंद्र का निरीक्षण करते  हुए  डीएम ने खरीदारी कर रहे बिचैलियों पर सख्ती से कार्रवाई के निर्देश दिये। कहा कि क्षेत्र में कोई भी बिचैलिया किसानों से धान खरीदते मिले तो संबंधित के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। डीएम ने मौजूद किसानों से कहा कि धान में

धान क्रय केंद्र कर्वी मंडी में धान खरीदते।

घटतौली मिलने पर बतायें, संबंधित के खिलाफ कार्रवाई होगी। सभी किसान क्रय केंद्र पर ही अपना धान तौलवायें। कोई दिक्कत होने पर बैनर पर लिखे नंबरों पर संपर्क करें। जिलाधिकारी ने बहुउद्देशीय प्राथमिक ग्रामीण सहकारी समिति रामपुर चित्रकूट, मंडी परिसर स्थित पीसीएफ खाद गोदाम, आईएफएफसी  मडी खाद गोदाम, शंकर बाजार स्थित खाद की समिति का निरीक्षण किया। निरीक्षण दौरान सभी सरकारी समितियांे पर खाद बांटी जा रही है। उन्होंने सचिव को निर्देश दिया कि जो लोग लाइन में लगे हैं, उनको टोकन दंे। इससे अनावश्यक भीड़ न रहे। उन्होंने कहा कि किसी प्रकार की शिकायत नहीं आनी चाहिए अन्यथा कार्यवाही की जाएगी। इस मौके पर एडीएम एफआर उमेश चंद्र निगम, सुश्री पूजा साहू, डिप्टी आरएमओ अविनाश कुमार झा मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages