जनपद के स्थापना दिवस की पूर्व संध्या पर लगा रक्तदान शिविर - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Friday, November 8, 2024

जनपद के स्थापना दिवस की पूर्व संध्या पर लगा रक्तदान शिविर

सीएमओ व दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी ने फीता काटकर किया उद्घाटन

फतेहपुर, मो. शमशाद खान । इंडियन रेडक्रास सोसाइटी के तत्वावधान में जनपद के 199 वें स्थापना दिवस की पूर्व संध्या पर स्वैच्छिक रक्तदान शिविर जिला अस्पताल रक्तकेन्द्र में आयोजित किया गया। शिविर का शुभारंभ मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ राजीव नयन गिरि व दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी प्रगति मिश्रा ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। रेडक्रास चेयरमैन डॉ अनुराग श्रीवास्तव ने सीएमओ व दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी को बैज अलंकरण, माल्यार्पण व प्रतीक चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया। आधा दर्जन लोगों ने रक्तदान किया। नौ लोगों ने अगले शिविर के लिए रजिस्ट्रेशन भी कराया। शिविर की विशिष्ट अतिथि प्रगति मिश्रा ने भी स्वयं रक्तदान कर सभी लोगों को

रक्तदाता को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर उत्साहवर्धन करते रेडक्रास चेयरमैन।

रक्तदान करने के लिए संदेश दिया। पहली बार रक्तदान करने वालों में अरविंद साहू कृषक बिंदकी, नीलेश पांडेय वेब इंफोटेक के छात्र रहे। आकाश पुरी ने अपना रक्तदान पिता बनने की खुशी में किया। सभी रक्तदानियों को चेयरमैन ने मेडल पहनाकर व प्रशस्ति पत्र प्रदान कर उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ निशात शहाबुद्दीन, सचिव अजीत सिंह, सलाहकार संजय श्रीवास्तव, राकेश कुमार, प्रशांत पाटिल, श्याम किंकर श्रीवास्तव, सहित जिला चिकित्सालय ब्लड बैंक से डॉ अनुज, अशोक शुक्ल, कौशल श्रीवास्तव, पूजा तिवारी, दीपाली वर्मा, बृज किशोर, नरेंद्र सिंह, गोविंद सिंह, गार्गी सिंह, खुशी, चैतन्य कुमार भी मौजूद रहे। 


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages