सभी प्रतिभागियों को अंगवस़्त्र व प्रतीक चिन्ह देकर किया सम्मानित
सम्मान पाकर प्रतिभागियों के खिले चेहरे, समिति ने की उज्जवल भविष्य की कामना
फतेहपुर, मो. शमशाद खान । भारतीय दोसर वैश्य महासमिति द्वारा दीपावली के अवसर पर रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें लगभग 78 प्रतिभागियों ने भाग लिया। समिति द्वारा घोषणा की गई थी कि प्रतियोगिता में सम्मिलित प्रतिभागियों के बीच में निर्णायक मंडल द्वारा प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को सम्मानित किया जायेगा। निर्णायक मंडल में समिति के संरक्षक खागा निवासी डा0 अजय गुप्ता को तथा महिला इकाई की संरक्षिका सरोज रामदास गुप्ता निवासी देवीगंज को बनाया गया था। निर्णायक मंडल द्वारा सभी प्रतिभागियों के रंगोली को देखते हुये निर्णय दिया कि बहुआ निवासी शिखा गुप्ता पुत्री पिंटू गुप्ता प्रथम स्थान, द्वितीय स्थान डा0 कृतिका गुप्ता पुत्री मनीष गुप्ता एवं तृतीय स्थान ईशान्वी गुप्ता पुत्री साजन गुप्ता निवासी रस्तोगीगंज को प्राप्त हुआ। समिति द्वारा सभी प्रतिभागियों को अंगवस़्त्रम, प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित
प्रतीक चिन्ह के साथ प्रतिभागी छात्राएं। |
किया गया। उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बधाई दी। जिलाध्यक्ष नरायण बाबू गुप्ता ने कहा कि भारतीय संस्कृति में रंगोली का एक विशेष महत्व था इससे प्रतिभा में निखार आता है। इसलिए समिति ने रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया था जिसमें समाज की बच्चियों ने बढ चढकर सहभागिता निभाई और पुरस्कार पाकर सम्मानित हुई। सम्मानित करने वालों में प्रमुख रूप राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष विनोद कुमार गुप्ता, महामंत्री साजन गुप्ता, महामंत्री अमित गुप्ता, उपाध्यक्ष सुशील गुप्ता, संगठन मंत्री आनंद गुप्ता, संजय गुप्ता, मधु गुप्ता, राजीव गुप्ता आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment