लोगों ने प्रतिभाग कर जाने अधिकार, नौ समस्याओं का हुआ निस्तारण
फतेहपुर, मो. शमशाद खान । शनिवार को ब्लॉक बहुआ अन्तर्गत ग्राम पंचायत सुजानपुर के सचिवालय भवन में ग्राम प्रधान हेमलता पटेल की अध्यक्षता में जागरूकता एवं समाधान बैठक का आयोजन किया गया। जहां ब्लॉक से पहुंचें विभागीय अधिकारियों और पिरामल फाउंडेशन की प्रोग्राम मैनेजर रोहिणी रॉय उपस्थिति रही। बैठक में ग्रामवासियों ने बढ़-चढ़ कर प्रतिभाग किया। बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल रहीं। बैठक का मुख्य उद्देश्य विभिन्न सरकारी
सचिवालय भवन में आयोजित बैठक में भाग लेतीं प्रधान व ग्रामीण। |
योजनाओं जैसे पेंशन, आवास योजना, राशन कार्ड, सुमंगला योजना सहित विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ सुगमता के साथ लेने हेतु जरूरी पात्रता की जानकारी व जनसमस्याओं से अवगत होकर उन्हे समाधान कराना रहा। गांव की प्रियंका व आशा देवी का सीएम आवास हेतु फार्म भरा गया। इस दौरान उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग से धर्मेन्द्र सिंह, पीरामल फाउंडेशन प्रोग्राम मैनेजर रोहिणी रॉय आंगनबाड़ी राम दुलारी, प्रेम कुमारी, आशाबहू रश्मि देवी, सफाई कर्मी, पंचायत सहायक अनुराग, सत्यम, रानी, बिजमा, प्रीती, राजरानी, कमला, सुमन आदि मौजूद रहीं।
No comments:
Post a Comment