कलेक्ट्रेट सभागार में अभियोजन कार्यों की हुई बैठक
बांदा, के एस दुबे । डीएम नगेन्द्र प्रताप की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में अभियोजन कार्यों की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में उन्होंने जेष्ठ एवं सहायक अभियोजन अधिकारियों को ई-प्रासीक्यूशन पोर्टल के तहत सभी वादों की फीडिंग कराये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने जिला शासकीय अधिवक्ताओं और अभियोजन अधिकारियों को अधिक से अधिक मुकदमों में प्रभावी पैरवी करते हुए मुकदमों का निस्तारण अपराधियों को सजा दिलाते हुए कराये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने सभी सम्मन की तामीला समय से कराये जाने की कार्यवाही किये जाने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने निर्देश दिये कि वादों की सुनवाई के समय सम्बन्धित गवाहों व साक्ष्यों को प्रस्तुत करें और गवाह वापस नही होने पाएं। उन्होंने जनपद के विभिन्न न्यायालयों में संचालित वादों के सम्बन्ध में जानकरी लेते हुुुए महिला
बैठक को संबोधित करते डीएम |
अपराधों के प्रकरणों, एससी-एसटी अत्याचार निवारण अधिनियम के प्रकरणों तथा आयुध अधिनियम के निस्तारित वादों आदि की समीक्षा करते हुए सम्बन्धित वादों में प्रभावी कार्यवाही एवं पैरवी कर वादों का निस्तारण कराने के निर्देश दिये। बैठक में उन्होंने अधिक से अधिक वादों के निस्तारण कराये जाने के लिए पैरवी समय सेे करने के निर्देश डीजी संवर्ग और डीजीसी संवर्ग के अधिवक्ताओं को दिये। बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक श्री शिवराज, अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 श्री राजेश कुमार, संयुक्त निदेशक अभियोजन श्री अजय कुमार तिवारी, जिला शासकीय अधिवक्ता फौजदारी श्री विजय बहादुर सिंह सहित डीजी संवर्ग के शासकीय अधिवक्ता एवं सहायक अभियोजन अधिकारी उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment