राजकीय हाईस्कूल गुमाई में आयोजित किया गया कार्यक्रम
अतर्रा, के एस दुबे । मिशन शक्ति अभियान के तहत स्कूल कालेजों में जाकर छात्राओं को जागरूक किया जा रहा है। इस दौरान बैड टच और गुट टच के बारे में जानकारी देने के साथ ही आपातकालीन नंबरों को भी बताया जा रहा है, ताकि किसी भी प्रकार की विषम परिस्थिति में पुलिस की मदद ली जा सके। इसके अलावा साइबर अपराधों के बारे में भी जानकारी दी गई। मिशन शक्ति अभियान के तहत कोतवाली की एसआई/ मिशन शक्ति प्रभारी आकांक्षा मिश्रा की अगुवाई में राजकीय हाईस्कूल गुमाई में छात्राओं के लिए जागरुकता अभियान चलाया गया। कार्यक्रम में छात्राओं को
स्कूल में छात्राओं को जागरूक करते पुलिस कर्मी। |
गुड़ टच-बैड टच का अंतर समझाने के साथ संचालित विभिन्न सरकारी योजनाओं और सेवाओं के बारे में जानकारी दी गई। एसआई आकांक्षा मिश्रा ने छात्राओं को मुख्यमंत्री हेल्पलाइन-1076, वीमेन हेल्पलाइन-1090, चाइल्ड केयर हेल्पलाइन और आपातकालीन सेवा डायल यूपी-112 जैसी सेवाओं के बारे में बताया साथ ही छात्राओं को साइबर अपराध से बचाव के तरीकों की भी जानकारी देकर सोशल मीडिया पर निजी जानकारी साझा न करने की सलाह दी गई। इस मौके पर कॉलेज प्रधानाचार्य शिवेंद्र प्रताप सिंह सहित सभी शिक्षक, कर्मचारी, पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment