रोटी बैंक सोसाइटी की ओर से कुरौली गांव में किया गया कपड़ा वितरण
बांदा, के एस दुबे । बड़ोखर ब्लाक के ग्राम कुरौली में रविवार को रोटी बैंक सोसाइटी की ओर से कपड़ा वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कपड़ा पाकर जरूरतमंदों के चेहरे पर मुस्कान नजर आई। सामग्री और कपडे़ पाकर गरीबों के चेहरे पर मुस्कान नजर आई। ग्रामीणों और प्रधान की ओर से सोसाइटी के पदाधिकारियों का आभार जताया गया। कहा गया कि यह नेक कार्य बहुत ही सराहनीय है। कुरौली गांव में रविवार को रोटी बैंक सोसाइटी पदाधिकारियों की ओर से रत्ने कुमार ग्राम प्रधान और समाजसेवी लवकुश यादव के नेतृत्व में कपड़ा वितरण कार्यक्रम
ग्रामीणों को कपड़ा वितरित करते रोटी बैंक सोसाइटी पदाधिकारी |
का आयोजन किया गया। जरूरतंद ग्रामीणों को कपड़े, जूते, चप्पल, किताबें, खिलौनों का वितरण किया गया। महिला अध्यक्ष तबस्सुम फात्मा ने कुरौली के ग्रामीणों को उनके कानूनी अधिकारों के बारे में और स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया। तरन्नुम फ़ात्मा महिला उपाध्यक्ष ने ग्रामीणों को संगठन के बारे में बताया। मोहम्मद सलीम उपाध्यक्ष और मोहम्मद शमीम कार्यालय प्रभारी रोटी बैंक ने आभार व्यक्त किया। सामान पाकर ग्रामीणों में खुशी दिखाई दी। ग्रामीणों ने रोटी बैंक टीम को आशीर्वाद दिया। उक्त कपड़ा वितरण कार्यक्रम में इरफान खान कोषाध्यक्ष, मोहम्मद हामिद शाखा प्रमुख गूलर नाका,लक्ष्मी प्रसाद शाखा प्रमुख ग्राम कुलकुम्हारी, शहाना खान आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment