टीम ने कोर्रानक का किया सर्वे, होगा पथरीकरण - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Thursday, November 7, 2024

टीम ने कोर्रानक का किया सर्वे, होगा पथरीकरण

समाजसेवी जनसेवक का प्रयास लाया रंग

फतेहपुर, मो. शमशाद खान । कोर्रा कनक में लगातार चली आ रही कटान की समस्या को लेकर किसान मायूस होते जा रहे थे। ऐसी जटिल समस्या को लेकर जनता के बीच धर्मेंद्र सिंह जनसेवक पहुंचे और उनकी समस्या को सुनकर जल शक्ति राज्यमंत्री रामकेश निषाद से भी मुलाकात की थी। जल शक्ति राज्यमंत्री ने किसानों के हित में यमुना नदी के कटान को लेकर जो नुकसान हो रहा है उसे कटान वाली जगह पर पथरीकरण करवाने का पूरा आश्वासन दिया। सिंचाई विभाग व अधिशासी अभियंता ने एक टीम गठित की। टीम ने कोर्रा कनक जाकर सर्वे किया। टीम में अपर

ग्रामीणों संग खड़े समाजसेवी धर्मेन्द्र सिंह जनसेवक।

सिंचाई अभियंता प्रथम धर्मेंद्र कुमार एवं सिंचाई अभियंता द्वितीय राजेंद्र बाबू, सिंचाई विभाग के जेई राकेश कुमार के नेतृत्व में कटान वाले क्षेत्र का निरीक्षण हुआ। 3.30 किलोमीटर परियोजना का पथरीकरण होगा। ऐसे प्रस्ताव बनाकर सरकार को भेजा जाएगा जिससे किसानों को होने वाली समस्या का सामना न करना पड़े। निरीक्षण में ग्रामीण व संभ्रांत नागरिक उपस्थित रहे। इस मौके पर मनमोहन सिंह, गजेंद्र सिंह, देवेंद्र सिंह, गजानन, अनुराग, जितेंद्र सिंह उर्फ पप्पू, रणधीर सिंह, भूरा, राघवेंद्र सिंह, सुनील सिंह, संजय सिंघाड़ा, सत्यम सिंह तोमर, उत्कर्ष सिंह, रामसेवक आदि ग्रामीण उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages