श्रीमद्भागवत कथा श्रवण से पार होता है भवसागर - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Monday, November 11, 2024

श्रीमद्भागवत कथा श्रवण से पार होता है भवसागर

बबेरू कस्बे के गायत्री नगर में आयोजित हो रही श्रीमद्भागवत कथा

बांदा, के एस दुबे । कस्बे के गायत्री नगर नहर पट्टी के पास आयोजित श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान सप्ताह के चौथे दिन श्रीकृष्ण जन्मोत्सव और नंद उत्सव का प्रवचन वृंदावन से आए कथावाचक पंडित ओमप्रकाश द्विवेदी यह बात कही। उन्होंने कहा कि जब भी धरती पर धर्म की हानि होती है, भगवान किसी न किसी स्वरूप में अवतरित होते हैं और धर्म

श्रीमद्भागवत कथा का बखान करते व्यास ओमप्रकाश

की स्थापना करते हैं। कस्बे के बांदा रोड स्थित नहर पटरी के पास चले रहे श्रीमद् भागवत कथा वाचक व्यास पंडित ओमप्रकाश द्विवेदी ने श्रदालुओ को श्रवण कराते हुये कहा कि जब जब पृथ्वी में अधर्म बढ़ने लगता है और धर्म घटने लगता है, तब तब भगवान पृथ्वी में विविध रूपों से भक्तों के कल्याण के लिए अवतार लेते हैं और पृथ्वी का भार हल्का करते हैं भागवत भव सागर से तारती है और कृष्ण भगवान की झांकी का आनंद श्रद्धालुओं को कराया गया नंद के घर आनंद भयो जय कन्हैया लाल की जयकारों से पंडाल झूम उठा कथा परीक्षित संतोष कुमार
मौजूद श्रोतागण

शिवहरे एवं ममता शिवहरे रहे। इस मौके पर अशोक शिवहरे केके महन्त शिवबरन यादव बेनी प्रसाद गुप्ता प्रमोद शिवहरे लल्लू लाला श्रीकृष्ण गुप्ता दुर्गा दयाल घनश्याम चौरसिया दया शंकर सहित सैकड़ों की संख्या में श्रोतागण भी उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages