जसपुरा थाना परिसर के बाहर खड़ा कराया गया था ट्रक
बांदा, के एस दुबे । बालू भरा ओवरलोड ट्रक जसपुरा थाने के बाहर खड़ा कराया गया था। दो युवक ट्रक को बिना पुलिस को सूचना दिए ले गए थे। इस पर सीओ ने कड़ी फटकार मातहतों को लगाई थी। सोमवार को पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया। मालुम हो कि जसपुरा पुलिस द्वारा थाने परिसर के बाहर खड़े सीज ट्रक को बिना सूचना दिये ले जाने वाले दो अभियुक्तों शुभम पुत्र ध्रुवचन्द्र व शैलेश कुमार शुक्ला पुत्र लक्ष्मीकान्त शुक्ला को गिरफ्तार किया गया। 8 नवंबर को राजस्व और थाना पैलानी की संयुक्त द्वारा टीम द्वारा ओवरलोड़ ट्रक को
पुलिस गिरफ्त में दोनो युवक और पकड़ा गया ट्रक |
सीज कर थाना जसपुरा में खड़ा कराया गया था, 9 नवंबर को ट्रक ड्राइवर बिना सूचना दिये ट्रक लेकर भाग गया था। इस संबंध में थाना जसपुरा में अभियोग पंजीकृत किया गया था। सोमवार को दोनों अभियुक्तों को रामपुर चौड़गरा चौराहा से ट्रक समेत गिरफ्तार कर लिया गया। जांच करने पर पाया गया कि ट्रक के वाहन संख्या को भ्रमित करने के लिये बदल दिया गया है। जिस पर कूटरचित नम्बर प्लेट के आधार पर बीएनएस धाराओं की बढ़ोत्तरी की गई है। दोनो अभियुक्तों को पुलिस ने जेल भेजा है। पुलिस टीम में थाना प्रभारी मोनी निषाद, उप निरीक्षक सूरज पांडेय, कांस्टेबल उमाकांत, विक्रम सिंह, दिनेश कुमार वर्मा शामिल रहे।
No comments:
Post a Comment