बच्चों में अच्छे प्रदर्शन की भावना जगाना खेल प्रतियोगिता का उद्देश्य - डॉ शुक्ल - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Tuesday, November 12, 2024

बच्चों में अच्छे प्रदर्शन की भावना जगाना खेल प्रतियोगिता का उद्देश्य - डॉ शुक्ल

ए डी बेसिक ने जनपदीय खेल प्रतियोगिता का किया उद्घाटन 

बांदा, के एस दुबे  - जनपदीय क्रीडा प्रतियोगिता प्रतिवर्ष होती है, जिसमें ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाली प्रतिभाओं का बेहतर प्रदर्शन देखने का अवसर मिलता है। अभी जो हम सब ने खेल भावना से प्रतिभाग करने की शपथ ली है।उसी का अनुपालन अवश्य करना है।प्रतियोगिता का उद्देश्य जनपद स्तर पर स्थान हासिल कर मण्डल व प्रदेश की प्रतियोगिताओं में भागीदारी कर अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन दिखाना है। सभी प्रतिभागियों को बहुत-बहुत शुभकामनाएं।  उक्त उद्गार स्थानीय भगवत प्रसाद मेमोरियल एकेडमी श्रीनाथ बिहार में आयोजित जनपदीय मिनीबाल क्रीडा प्रतियोगिता के शुभारंभ अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक अरुण कुमार शुक्ल ने अपने उद्बोधन के दौरान व्यक्त किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में डायट प्राचार्य शिवपूजन द्विवेदी भागवत प्रसाद मेमोरियल एकेडमी के प्रबंधक अंकित कुशवाहा, विधायक प्रतिनिधि आलोक सिंह उपस्थित रहे अध्यक्षता जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अव्यक्त राम तिवारी ने की व सफल संचालन शिक्षक इंद्रवीर सिंह द्वारा किया गया।


इसके पूर्व मुख्य अतिथि श्री शुक्ल व विशिष्ट अतिथि श्री द्विवेदी ने मां शारदे के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलिन,पुष्पार्चन माल्यार्पण कर समारोह का शुभारंभ किया। जनपद के सभी ब्लॉकों व नगर क्षेत्र की टीमों द्वारा क्रीडा प्रांगण पर किए गए मार्च पास्ट की सलामी मुख्य अतिथि श्री शुक्ल व विशिष्ट अतिथि श्री द्विवेदी व श्री सिंह के द्वारा संयुक्त रूप से ली गई। गत वर्ष की चैंपियन बिसंडा ब्लाक की छात्रा खुशी ने मशाल लेकर संपूर्ण कीड़ा प्रांगण की प्रदक्षिणा की व सभी खिलाड़ियों को खेल नियमों का पालन करने की शपथ दिलाई। मंचासीन उक्त सभी अतिथियों का खंड शिक्षा अधिकारियों किशन कुमार मिश्रा, संतोष कुमार वर्मा, राजेश कुमार, प्रसून जैन, आभा अग्रवाल, जिला व्यायाम शिक्षिका अमिता कुशवाहा, जिला स्काउट मास्टर शुघर सिंह ने बुके व पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया।

 


ब्लॉक व्यायाम शिक्षक ब्रजकिशोर , आनंद सिंह गौतम, दिलीप त्रिपाठी, नीरज द्विवेदी,सुरेंद्र द्विवेदी, रामकुमार सिंह यादव, जिला अध्यक्ष आशुतोष त्रिपाठी, प्रजीत सिंह, द डिस्ट्रिक्ट बोर्ड टीचर्स कोऑपरेटिव सोसाइटी अध्यक्ष जय किशोर दीक्षित, बलभद्र सिंह राजपूत, विनय कुमार पांडे, सरोज मिश्र, रमेश सिंह पटेल सुनील कुमार ने उक्त सभी मंचासीन अतिथियो का बैज लगाकर स्वागत किया।

नरैनी क्षेत्र की परसहर विद्यालय की छात्राओं का सरस्वती वंदना, बड़ोखर ब्लॉक की छात्राओं का स्वागत गीत, यूपीएस बेलापुरवा की छात्राओं का योग विशेष प्रदर्शन, कमासिन क्षेत्र के बच्चों का दिवारी प्रदर्शन, जसपुरा क्षेत्र की टीम का लेजियम प्रदर्शन बेहद सराहा गया। शिक्षक विनय प्रताप सिंह, लखन साहू, राजेश द्विवेदी, केपी सिंह, राजेश तिवारी, डीसी श्रीवास्तव,शैलेंद्र मिश्र, आदित्य प्रकाश द्विवेदी,शिव प्रकाश सिंह, पंकज सिंह, वीरेंद्र पटेल, जेपी सिंह, मोहम्मद इदरीश सुनीता प्रजापति, राघवेंद्र सिंह, अखिलेश यादव, हरवंश श्रीवास्तव, आशुतोष गौतम ने सभी अतिथियों का कैप अलंकरण करके स्वागत किया।   शुभारंभ के पश्चात आयोजित खेल प्रतियोगिताओं में प्राथमिक बालिका वर्ग की 50 मीटर दौड़ में तिंदवारी क्षेत्र की अंजलि प्रथम जसपुर क्षेत्र की नज़रीन द्वितीय, बालक वर्ग की 50 मीटर दौड़ में बिसंडा क्षेत्र के सत्यम प्रथम व महुआ क्षेत्र के अनुज द्वितीय रहे,200 मीटर बालिका वर्ग में बिसंडा क्षेत्र की महिमा प्रथम,व कमासिन क्षेत्र की अर्चना द्वितीय स्थान पर रही। जूनियर स्तर बालक वर्ग में 100 मीटर दौड़ में कमासिन क्षेत्र के छोटू प्रथम, बिसंडा क्षेत्र के चंद्रभान दूसरे स्थान पर रहे।पीटी प्रदर्शन में बबेरू क्षेत्र की टीम विजेता रही, शिक्षक सौरभ आर्य, रमेश राजपूत, शशांक , आलोक, आराधना गौतम, उमेश तिवारी, राम स्वयंवर पांडे, श्रीधर गुप्त, रमाशंकर तिवारी ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में निर्णायक का गुरुतर दायित्व निभाया। राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षक रामशरण शुक्ल की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। रमेश सिंह कुशवाहा, आशा, सुधा सिंह राजपूत, सीमांजली दीक्षित,बलराम त्रिपाठी, देवी किशोर,वंदना सोलंकी,बिज्येंद्र नाथ सोनकर,राकेश शिवहरे, रामदेव सिंह आदि ने विभिन्न प्रतियोगिताओं को संपन्न कराने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages