देवेश प्रताप सिंह राठौर
बुंदेलखंड विश्वविद्यालय, झाँसी में तेज़ दिमाग (TezzDimag) और ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल एवं शिक्षा शास्त्र विभाग के संयुक्त तत्वावधान में छात्रों के लिए एक महत्वपूर्ण सेमिनार का आयोजन किया गया। समन्वयक डॉ संदीप अग्रवाल ने बताया की इस सेमिनार का मुख्य उद्देश्य छात्रों के मानसिक, शारीरिक और व्यावसायिक विकास को प्रोत्साहित करना था। सेमिनार में विश्वविद्यालय के कई छात्रों और अतिथियों ने भाग लिया। यह आयोजन न केवल शैक्षिक विकास के लिए बल्कि छात्रों को जीवन में संतुलन और मानसिक शांति प्राप्त करने के लिए भी प्रेरित करने के लिए किया गया था। सेमिनार की शुरुआत श्री कमलेन्द्र कुमार (प्रोटर, तेज़ दिमाग) के उद्घाटन भाषण से हुई, जिसमें उन्होंने TezzDimag के उद्देश्यों, कोर्सेज और इसकी विशेषताओं के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कैसे TezzDimag छात्रों को मानसिक कौशल विकसित करने और बेहतर जीवन जीने के गुर सिखा रहा है। TezzDimag के द्वारा विकसित कोर्सेस और अभ्यास, विशेष रूप से नई पीढ़ी के लिए बेहद फायदेमंद हैं, जो आज के प्रतिस्पर्धी दौर में मानसिक दबाव का सामना कर रहे हैं। कार्यक्रम में TezzDimag के स्पिरिचुअल एनएलपी कोच, श्री रजनीश चंद्र, ने "थर्ड आई एक्टिवेशन" और "माइंड पावर" के माध्यम से छात्रों को अपने जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने के तरीके सिखाए। उन्होंने बताया कि कैसे एनएलपी (न्यूरो लिंग्विस्टिक प्रोग्रामिंग) और मेडिटेशन के माध्यम से मस्तिष्क की क्षमता को बढ़ाकर एक संतुलित और खुशहाल जीवन जिया जा सकता है। श्री रजनीश चंद्र के अनुसार, इन तकनीकों का सही तरीके से अभ्यास करने से व्यक्ति की मानसिक क्षमता में अद्वितीय सुधार होता है।
इसके बाद, TezzDimag के संस्थापक श्री कपिल शर्मा ने ब्रेन रिलेटेड चुनौतियों और मानसिक स्वास्थ्य के विभिन्न पहलुओं पर विस्तृत चर्चा की। उन्होंने कुछ विशेष मेडिटेशन तकनीकों का लाइव प्रदर्शन भी किया, जिससे छात्रों और अन्य उपस्थित अतिथियों को इन तकनीकों के महत्व को समझने और उनका अनुभव प्राप्त करने का अवसर मिला। श्री कपिल शर्मा का कहना था कि मानसिक समस्याओं को सुलझाने और आत्मशांति प्राप्त करने के लिए यह विधियां अत्यंत सहायक होती हैं। कार्यक्रम में "माइंड पावर ओलंपियाड" का भी परिचय दिया गया, जो छात्रों के संपूर्ण मानसिक और शारीरिक विकास का लक्ष्य रखता है। इस ओलंपियाड का उद्देश्य छात्रों को प्रतिस्पर्धा के तनाव से मुक्त रखना और जीवन में आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ना सिखाना है। इस पहल का स्वागत छात्रों ने अत्यंत उत्साह से किया और इसे अपने लिए एक बेहतरीन अवसर माना।
सेमिनार के लिए 800 से अधिक छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया, और उनमें से 600 से अधिक छात्रों ने कार्यक्रम में सक्रिय रूप से भाग लिया। कार्यक्रम को सफल बनाने में शिक्षा विभाग की पूरी फैकल्टी का विशेष सहयोग रहा, जिसमें डॉ. सुनील कुमार त्रिवेदी (हेड ऑफ एजुकेशन डिपार्टमेंट), डॉ. प्रतिभा खरे और उनके साथ कार्यक्रम के आयोजन में मदद करने वाले टीम के सदस्य शामिल रहे। इन सभी ने न केवल छात्रों का मार्गदर्शन किया, बल्कि कार्यक्रम की व्यवस्थाओं में भी सक्रिय भूमिका निभाई। ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल के डॉ. संदीप अग्रवाल ने छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से छात्रों को अपने करियर में नई दिशा और गति मिलती है। उन्होंने छात्रों को TezzDimag के साथ जुड़कर अपनी मानसिक क्षमता को और बेहतर बनाने की सलाह दी। तेज़ दिमाग के प्रतिनिधियों ने भविष्य में विश्वविद्यालय में और अधिक प्लेसमेंट अवसरों की संभावनाओं पर भी चर्चा की, जिससे छात्रों में उत्साह का संचार हुआ। उन्होंने बताया कि किस प्रकार से TezzDimag भविष्य में छात्रों के करियर और प्लेसमेंट को बेहतर बनाने के लिए और अधिक सहयोग कर सकता है। उनके अनुसार, सही मानसिकता और आत्मविश्वास के साथ, छात्रों को बेहतर अवसर प्राप्त होंगे। इस पूरे सेमिनार का आयोजन प्रो. एम.एम. सिंह, प्रो मुन्ना तिवारी,डा सुनील त्रिवेदी, डा ग़ज़ल अहमद, डा शिखा सोनी, डा शिल्पा मिश्रा, अंकित सिंह राठौर, संजय कुमार निषाद, अनिकेत श्रीवास्तव, अभिनव दीक्षित और शिखर त्रिपाठी उपस्थित रहे । इन सभी ने मिलकर इस सेमिनार को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया।
No comments:
Post a Comment