कानपुर, संवाददाता - उ.प्र.स्थानीय निकाय कर्मचारी महासंघ के साथ गत दिनों निकाय कर्मचारियों की लम्बित मांगों पर हुई बैठक की जारी कार्यवृत्त पर संतोष व्यक्त करते हुए महासंघ द्वारा प्रमुख सचिव नगर विकास से अकेन्द्रियत सेवा नियमावली व दैनिक वेतन,संविदा, तदर्थ तथा आऊटसोर्सिंग कर्मचारियों की समस्याओं व अन्य लम्बित प्रकरणों पर समाधान समयवृद्ध कराने की मांग की गई है महासंघ के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष रमाकांत मिश्रा ने बताया कि पूर्व घोषित स्थगित आन्दोलन अनिश्चित कालीन कार्यबन्दी शासन द्वारा दिए गए समय के अन्तर्गत दो माह में निर्णय नहीं होने की स्थिति में पुनः अपनी कर्मचारी संदेश यात्रा प्रारम्भ कर पूरे प्रदेश की नगर निकायो को एकजुट
कर जनवरी माह 2025 के किसी भी कार्यदिवस से अनिश्चित कालीन कार्यबन्दी करने के लिए मजबूर होगी। उन्होंने बताया कि महासंघ की एक लम्बे समय से लम्बित मांगो के समाधान न होने के कारण महासंघ द्वारा गत दिनों दि.26 अक्टूबर 2024 से आन्दोलन की घोषणा को दृष्टि गति रखते हुए प्रमुख सचिव नगर विकास की अध्यक्षता में हुई बैठक दि.25 अक्टूबर 24 की जारी कार्यवृत्त के अनुसार प्रमुख रूप से मांगो के निस्तारण के लिए समयवद्ध कार्यवाही किए जाने पर महासंघ ने संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि यदि शासन द्वारा जारी कार्यवृत्त के अनुसार जनवरी 2025 तक सम्बधित समस्याओं पर निर्णय/आदेश नहीं जारी होने पर पुनः आन्दोलन किया जाएगा।
No comments:
Post a Comment