श्री कृष्ण जन्म की कथा सुन श्रोता हुए भाव-विभोर - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Monday, November 18, 2024

श्री कृष्ण जन्म की कथा सुन श्रोता हुए भाव-विभोर

धान मिल अशोक नगर में चल रही श्रीमद भागवत कथा

फतेहपुर, मो. शमशाद खान । धान मिल अशोक नगर में चल रही श्रीमद भागवत कथा के चतुर्थ दिवस पर कथावाचक आचार्य ने भगवान श्रीकृष्ण के जन्म की कथा उपस्थित श्रोताओं को सुनाई। श्रीकृष्ण के जन्म की कथा सुनकर उपस्थित श्रोतागण भाव-विभोर हो गए। सभी ने जयकारे भी लगाए। कल (आज) श्रीकृष्ण की बाल लीला व बाकासुर वध की लीला होगी।  कथावाचक श्री गुरू विद्यासागर शुक्ल ने बताया कि श्रीकृष्ण जी का जन्म वासुदव जी के यहां हुआ था किन्तु शहनाईयां व बाजे, गोकुल के नंद जी के यहां बजे। कहा कि भगवान न ही बैकुण्ठ में है और न ही किसी के हृदय में बल्कि भगवान वहां होते हंै जहां उनकी कथा होती है। कथा में श्रवण करने वाले प्रत्येक भक्त के हृदय में

कथा में भाग लेते आयोजक व श्रोतागण एवं प्रवचन करते कथावाचक।

भगवान का वास होता है। इसके साथ ही श्रीमद भागवत कथा में रंगारंग भक्तिमय कार्यक्रम का आयोजन किया गया आज की कथा में रोज की भांति हजारों लोगों ने प्रतिभाग किया। अमृतमई कथा का श्रवण कर मानव जीवन को धन्य बनाया। श्रीमद भागवत कथा की आयोजक श्रीमती अनामिका शुक्ला पतनी अमित शुक्ला एडवोकेट दिल्ली उच्च न्यायालय ने स्वयं अपने पुत्र अक्षित नारायण शुक्ल अनंत को श्रीकृष्ण भगवान की वेशभूषा पहनाकर कार्यक्रम को भव्यता प्रदान की। साथ ही बताया कि कल (आज) श्रीकृष्ण चन्द्र की बाललीला व बाकासुर का वध होगा। उन्होने सभी का आभार जताया।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages