प्रचार-प्रसार सामग्री वितरित कर सड़क सुरक्षा की दिलाई शपथ
फतेहपुर, मो. शमशाद खान । एसपी धवल जायसवाल के निर्देशन में यातायात माह नवंबर में सड़क दुर्घटना को कम किए जाने के लिए क्षेत्राधिकारी दुर्गेश दीप एवं यातायात पुलिस ने महात्मा गांधी डिग्री कॉलेज शांतीनगर में कार्यशाला आयोजित कर छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया। साथ ही सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाते हुए प्रचार प्रसार सामग्री वितरित की गई। उधर ललौली थाना प्रभारी लाली सविता एवं यातायात पुलिस ने माल वाहक द्वारा सवारियों का परिवहन करने वाले वाहनों, दो पहिया वाहन पर बिना हेलमेट, सवारी ई रिक्शा पर माल को ढोने
कार्यशाला को संबोधित करते क्षेत्राधिकारी दुर्गेश दीप। |
वाले ई-रिक्शा पर कार्रवाई की गई। ट्रैक्टर ट्राली पर रिफ्लेक्टर टेप लगाए गए एवं उसकी उपयोगिता को बताया गया। बिना नंबर प्लेट लगे वाहन, दो पहिया वाहन में तीन सवारी, चार पहिया वाहन पर बिना सीट बेल्ट का प्रयोग न कर वाहन चलाने वाले वाहनों की चेकिंग की गई और नाबालिक द्वारा वाहन चलाने, टेंपो टैक्सी द्वारा स्कूली छात्र छात्रों का परिवहन करने वाले अवैध वाहनों की सघनता से चेकिंग कर कार्रवाई की गई। आम जनमानस को यातायात नियमों के प्रति जागरूक कर प्रचार प्रसार सामग्री वितरित की गई।
No comments:
Post a Comment