चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । पुलिस ने अवैध शराब के निर्माण व बिक्री पर शिकंजा कसते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। एसपी अरुण कुमार सिंह के निर्देश में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई। थाना रैपुरा के दारोगा दिनेश कुमार पांडेय ने अपनी टीम के साथ सिंहपुर निवासी आरोपी रामदयाल को 25 क्वार्टर अवैध देशी शराब समेत गिरफ्तार किया। आरोपी के खिलाफ थाना रैपुरा में धारा 60 आबकारी अधिनियम के
![]() |
पुलिस गिरफ्त में आरोपी |
तहत मामला दर्ज किया गया। इसी क्रम में थाना मारकुंडी पुलिस ने दारोगा सुभाषचंद्र उपाध्याय व रामबाबू के नेतृत्व में अभियान चलाकर खदरा सोसायटी अमचुर नेरूआ निवासी अनिल कोल को 18 क्वार्टर अवैध देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया। आरोपी के खिलाफ थाना मारकुंडी में धारा 60 आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।
No comments:
Post a Comment