चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । जिले के रैपुरा थाना क्षेत्र में एक सड़क हादसा सामने आया है, जहां एनएच-35 पर सीपी गौतम महाविद्यालय के पास एक पिकअप वाहन (संख्या यूपी 96टी 5987) अनियंत्रित होकर पलट गया। दुर्घटना में वाहन चालक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे मौके पर पहुंची रैपुरा पुलिस ने तुरंत जिला अस्पताल भिजवाया। वहां
![]() |
मौके पर क्षतिग्रस्त वाहन |
प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे प्रयागराज के लिए रेफर कर दिया। हादसे के कारणों का अभी स्पष्ट पता नहीं चल पाया है, लेकिन ग्रामीणों ने बताया है कि सड़क पर किसी बाधा के कारण वाहन अनियंत्रित हुआ है। पुलिस मामले की जांच कर रही है व आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
No comments:
Post a Comment