सांसद सदस्यता रद्द करने की मांग
माफी न मांगने पर बडा आंदोलन
चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । जिले में क्षत्रिय समाज ने समाजवादी पार्टी के सांसद राम जी लाल सुमन द्वारा महान योद्धा राणा सांगा पर की गई अभद्र टिप्पणी के खिलाफ भारी विरोध प्रदर्शन किया। सैकड़ों की संख्या में क्षत्रिय समाज के लोग व सनातनी विचारधारा से जुड़े अन्य संगठनों ने एकजुट होकर अपना आक्रोश प्रकट किया। प्रदर्शनकारियों ने सांसद राम जी लाल सुमन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और कर्वी में उनका पुतला फूंककर विरोध दर्ज कराया। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि हिंदू महापुरुषों और राजपूताना के गौरवशाली इतिहास का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
![]() |
प्रदर्शन करते क्षत्रिय समाज कार्यकर्ता |
प्रदर्शनकारियों ने एसडीएम कर्वी के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपा व सांसद राम जी लाल सुमन की सांसद सदस्यता रद्द करने की मांग की। प्रदर्शन में वक्ताओं ने कहा कि अगर भविष्य में किसी ने राष्ट्रभक्त महापुरुषों के सम्मान को ठेस पहुंचाने की कोशिश की, तो क्षत्रिय समाज सड़क से सदन तक संघर्ष करेगा। क्षत्रिय समाज ने दो टूक शब्दों में कहा कि यह सिर्फ एक चेतावनी है, अगर सांसद सुमन ने सार्वजनिक रूप से माफी नहीं मांगी, तो पूरे प्रदेश में और बड़ा आंदोलन किया जाएगा। विरोध प्रदर्शन में शक्ति प्रताप सिंह तोमर, जिला पंचायत सदस्य प्रधान प्रतिनिधि अरुण सिंह बघेल (मिंटू सिंह), जिला पंचायत सदस्य शिव शंकर सिंह बघेल, राजा सिंह परिहार, कुंवर प्रताप सिंह, पूर्व ब्लॉक प्रमुख रुद्र देव सिंह सहित सैकड़ों लोग शामिल रहे।
No comments:
Post a Comment