मऊ/चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । शिव कुमार त्रिपाठी इंटर कॉलेज मऊ में विकासखंड मऊ के समस्त परिषदीय विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों की मासिक समीक्षा बैठक हुई। बैठक में विशेष रूप से संचारी रोग नियंत्रण अभियान को लेकर उन्मुखीकरण किया गया। बैठक में यूनिसेफ से आशीष श्रीवास्तव, डब्ल्यूएचओ से पवन तिवारी एवं बीसीपीएम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, मऊ से शील निधि खरे ने संबोधित किया। उन्होंने 1 अप्रैल से प्रारंभ होने वाले विशेष संचारी रोग अभियान की विस्तृत जानकारी दी। विशेषज्ञों ने विद्यालय स्तर पर बच्चों को स्वच्छता, मच्छरजनित बीमारियों से
![]() |
संचारी रोगों की जानकारी देते विशेषज्ञ |
बचाव तथा रोकथाम के उपायों पर जागरूक करने पर जोर दिया। इसके तहत विद्यालयों में जागरूकता रैली निकालने, क्विज, निबंध एवं वाद-विवाद प्रतियोगिताओं के माध्यम से बच्चों को प्रेरित करने की रणनीति पर चर्चा र्की। बैठक में सुमन फॉर्मूले के तहत सही तरीके से हाथ धोने की प्रक्रिया भी बताई गई। खंड शिक्षा अधिकारी कृष्ण दत्त पांडे ने शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि विद्यालयों में स्वच्छता बनाए रखने एवं बच्चों को इसके प्रति जागरूक करने का दायित्व शिक्षकों का है। निर्देश दिए कि पीटीएम बैठकों में अभिभावकों को भी स्वच्छता और संचारी रोगों के प्रति जागरूक किया जाए ताकि यह संदेश पूरे समुदाय तक पहुंच सके।
No comments:
Post a Comment