कानपुर, प्रदीप शर्मा - रोटरी क्लब कानपुर आर्यन्स द्वारा शनिवार को होली मिलन समारोह बेल्लास काकादेव में आयोजित किया गया। जिसमें सभी सदस्यों ने गले मिलकर एक दूसरे को होली की शुभकामनाएं देते हुए राधा कृष्ण के साथ जमकर फूलों की होली खेली। इस अवसर पर क्लब के चार्टर अध्यक्ष रो डॉ भक्ति विजय शुक्ला का और क्लब के अध्यक्ष रो डॉ बी यन आचार्य का जन्मदिन भी सभी सदस्यों द्वारा मनाया गया।कार्यक्रम में रोटरी डिस्ट्रिक्ट के पूर्व
मंडलाध्यक्ष रो विनय अस्थाना एवं रो सीमा अस्थाना ,क्लब के पूर्व अध्यक्ष राजीव कटियार, संध्या कटियार,चार्टर सचिव रो मयंक गहोई, आयुषी गहोई, सचिव रो अर्पित गुप्ता, साजुल गुप्ता रो अनंत राम गुप्ता, ममता गुप्ता, पूर्व सचिव रो अमित खन्ना जहान्वी खन्ना डॉ डी के यादव,डॉ हरीश रावत,संतोष गुप्ता रो डॉ विजय लक्ष्मी आचार्य एवं लक्ष्मी शुक्ला आदि लोग मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment