अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महा सम्मेलन दबंग के विरूद्ध कार्रवाई के लिए सीएम से करेगा मांग
बांदा, के एस दुबे । शहर के स्वराज कालोनी निवासी शैलेन्द्र गुप्ता को दबंग ट्रांसपोर्टर अंकुर सिंह कछवाह द्वार अपनी फॉर्च्यूनर गाड़ी से कुचल कर जान से मारने का प्रयास किया गया, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए हैं और उनका इलाज चल रहा है। घटना काे संज्ञान में लेते हुए अंतरराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन के पदाधिकारियों व सदस्यों ने उनके आवास पहुंचकर गंभीर रूप से घायल शैलेन्द्र गुप्ता से भेंटकर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली और इस घटना से प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ को अवगत कराने की भी बात कहीं। अंतरराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन के जिलाध्यक्ष सौरभ गुप्ता ने कहा कि यह संगठन वैश्य समाज के हर व्यक्ति की समस्या के समाधान
![]() |
घायल शैलेंद्र से उसके आवास में बातचीत करते पदाधिकारी। |
के लिए दृढ संकल्पित है। उन्होंने कहा कि शैलेन्द्र गुप्ता के साथ दबंग ट्रांसपोर्टर द्वारा जिस तरह से गाड़ी से कुचलकर जान से मारने का प्रयास किया गया वह निश्चित ही निंदनीय व अमानवीय है। उन्होंने दृढता के साथ कहा कि संगठन इस घटना के लिए दोषी को सजा दिलाने के लिए हर संभव प्रयास करेगा। इस अवसर पर बुंदेलखंड प्रभारी शिवकुमार सोनी सहित प्रांतीय व राष्ट्रीय नेतृत्व को भी घटना से अवगत करा दिया गया है। जल्द ही प्रांतीय अध्यक्ष एवं विधायक लखनऊ डॉ. नीरज बोरा एवं राष्ट्रीय संयुक्त महामन्त्री डॉ. अजय गुप्ता मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को इस घटना से अवगत कराएंगे। शनिवार को शैलेंद्र गुप्ता से उनसे भेंट करने व हालचाल जानने उनके आवास जाने वालों में संगठन के जिला महामन्त्री वीरेन्द्र गुप्ता, बाबू भैया, जिला उपाध्यक्ष बसंत गुप्ता, नवीन गुप्ता बोडे, उमेश गुप्ता दया, प्रवीण गुप्ता, गौरव अग्रवाल, दीपक गुप्ता अयोध्यावासी प्रमुखता से मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment