फीता काटकर जीआरपी एसपी ने किया शुभारंभ
महिला यात्रियों की सुरक्षा के दिए गए निर्देश
बांदा, के एस दुबे । जीआरपी थाने में मंगलवार को महिला हेल्प डेस्क का एसपी जीआरपी विपुल कुमार श्रीवास्तव ने फीता काटकर शुभारंभ किया। मिशन शक्ति कार्यक्रम के तहत महिला हेल्प डेस्क शुरू की गई है। इस दौरान क्षेत्राधिकारी यातायात व प्रभारी आरपीएफ , प्रभारी रेलवे इंजीनियरिंग निर्माण विभाग रेलवे स्टेशन व प्रभारी निरीक्षक नवेन्दु शेखर अग्निहोत्री थाना जीआरपी के साथ-साथ थाना जीआरपी पर नियुक्त अधिकारी व कर्मचार समेत पत्रकार बंधु शामिल हुए। एसपी ने महिला यात्रियों की सुरक्षा के लिए उचित दिशा निर्देश देते हुये बताया गया कि थाना जीआरपी में महिला हेल्प डेस्क बनने से महिला यात्रियों, आगन्तुको को सुविधा होगी। उनकी समस्या
![]() |
जीआरपी थाने में महिला हेल्प डेस्क का शुभारंभ करते एसपी विपुल श्रीवास्तव। |
महिला कर्मचारी द्वारा सुनकर, समझकर प्रभारी निरीक्षक थाना जीआरपी के संज्ञान में डालकर निराकरण किया जायेगा। साथ ही साथ एसपी ने स्थानीय का निरीक्षण किया अभिलेखों, रजिस्टरों को चेक किया गया। लम्बित विवेचनाओं के निस्तारण के सम्बन्ध में विवेचकों को निर्देशित करते हुये यात्रियों की यात्रा सुगम व सुरक्षार्थ बनाने के लिये आवश्यक दिशा निर्देश देते हुये प्लेटफार्मों, सरकुलेटिंग एरिया, आउटर व ट्रेनों में गश्त बढ़ाने के निर्देश दिये गये एवं आरपीएफ व रेलवे विभाग से समन्वय स्थापित कर आवश्यक कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया। इससे यात्रियों में और अधिक सुरक्षा की भावना उत्त्पन्न हो और उनकी यात्रा को और अधिक सुरक्षात्मक बनाया जा सके और महिला यात्रियों की सुरक्षा के लिए उचित दिशा निर्देश दिये गये।
No comments:
Post a Comment