डीएम-एसपी को धरनास्थल पर आने के लिए किया आमंत्रित
फतेहपुर, मो. शमशाद । नहर कॉलोनी परिसर में ठगी पीड़ित जमाकर्ता परिवार की एक आवश्यक बैठक संपन्न हुई। संगठन के प्रदेश सचिव रामदेव सिंह परिहार की अध्यक्षता में संगठन के राष्ट्रीय संरक्षक सूरजदीन विश्वकर्मा मुख्य अतिथि एवं संगठन के जिलाध्यक्ष अमृतलाल व विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे। सभी वक्ताओं ने अपने-अपने विचार व्यक्त किए। नहर कॉलोनी में होली मिलन समारोह का भी भव्य आयोजन किया गया। संगठन द्वारा एक सितंबर 2024 से लगातार धरना नहर कॉलोनी परिसर में 197 दिन से चल रहा है। जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक को आगामी 23 मार्च को आमंत्रण दिया गया है। 23 मार्च को संगठन द्वारा हजारों पीड़ित भगवा वस्त्र धारण करेंगे जो कि
![]() |
धरनास्थल पर प्रदर्शन करते ठगी पीड़ित। |
भारत सरकार द्वारा बॉन्ड एक्ट अधिनियम जमा पाबंदी योजना कानून 2019 की अनु पालन सुनिश्चित करके सभी ठगी पीड़ितों का भुगतान सुनिश्चित करें। बैठक में मुख्य रूप से रामशरण दास, राकेश कुमार साहू, अंबिका प्रसाद, राजकुमार गुप्ता, सतीश कुमार, दयाराम, प्रदीप कुमार शर्मा, रामसहाय, बिंदा प्रसाद, राम अवतार, अवधेश कुमार, रामकरण, विनोद कुमार मौर्या, विनोद कुमार सोनकर, संजय कुमार, लखन लाल, दीपक कुमार सैनी, चंद्रभूषण, जगमोहन, फूल कुमार, अरुण कुमार, रुद्रपाल शर्मा, प्रेम कुमार, चंद्रशेखर प्रजापति, हरि ओम प्रजापति, हिमाचल, आदि अपने-अपने विचार व्यक्त किए।
No comments:
Post a Comment