कानपुर, Pradeep Sharma - विकास आयुक्त कार्यालय सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय भारत सरकार द्वारा प्रायोजित तथा विस्तार इकाई सुगन्ध एवं सुरस विकास केन्द्र कानपुर एवं साई इंस्टिट्यूट ऑफ रूरल डेवेलपमेंट वाराणसी द्वारा संयुक्त तत्वावधान में सुगंधी एवं औषधीय इससे संबंधित उद्योग की जागरूकता के लिये मंगलवार को उद्यमिता जागरूकता कार्यक्रम प्राथमिक केशवपुर बेनीपुर ब्लॉक रामपुर जिला जौनपुर में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में बेनीपुर गांव ब्लॉक रामपुर के आस पास के युवा महिलाएं एवं क्षेत्रीय कृषको ने भाग लिया। साई इंस्टीट्यूट ऑफ रुरल डेवलपमेंट के निदेशक अजय सिंह ने सभी अतिथियों का परिचय करवाया तथा साई इंस्टीट्यूट ऑफ रुरल डेवेलपमेंट के बारे मे जानकारी दी। सुगन्ध एवं सुरस विकास केंद्र के डॉ भक्ति विजय शुक्ला ने सुगंधि एवं औषधीय की खेती करके कैसे इसका व्यायसायिक उपयोग किया जा सकता है तथा कैसे इससे
सम्बंधित उद्यम स्थापित किया जा सकता है की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि नवीनतम तकनीकी और आधुनिक संसाधनों का इस्तेमाल किया जाए और सरकारी संस्थानों से समुचित मदद ली जाए। जौनपुर के आस पास कौन कौन सी सुगन्धित पौधों की खेती हो सकती है इस पर विशेष रूप से लेमनग्रास, सिट्रोनिला तथा पमारोसा आदि की विशेष चर्चा की। नीतिन सहेजी ने अगरबत्ती धूपबत्ती कुटीर उद्योग के बारे में तथा यह उद्योग महिलाओं के लिए कैसे उपयोगी है इसके के बारे में भी बतलाया। अन्तिम सत्र में सुगन्ध एवं सुरस विकास केन्द्र के डॉ भक्ति विजय शुक्ला ने भारत सरकार से उद्योग स्थापित करने के लिए मिलने वाली विभिन्न सुविधाओं के बारे में बतलाया तथा उद्योग लगाने की उत्तर प्रदेश तथा भारत सरकार विभिन्न योजनाओं के बारे में विशेष कर वित्तिय सहायता वाली योजनाओं के बारे में बतलाया।अंत मे धन्यवाद अनुपमा दुबे ने दिया। आज प्रमुख रूप से शिव कुमार शुक्ला, अरविंद सिंह, गीता पटेल, सरोज।कुमारी, निर्मला देवी, निशा पटेल, गीता देवी, नेहा गुप्ता, ममता यादव , दुर्गावती देवी आदि लोग मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment