खागा, फतेहपुर, मो. शमशाद । प्राइवेट स्कूलों द्वारा अपने छात्रों को एक ही निश्चित दुकान पर भेज दिया जाता है, जहां पर अभिवावकों को खूब लूटा जा रहा है। किताब, ड्रेस, टाई बिल्ला के नाम पर खुली डकैती हो रही है। इसका विरोध होगा। यह बात व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष शिवचंद्र ने जारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से कही। उन्होंने कहा कि शिक्षा के नाम पर प्राइवेट स्कूलों द्वारा अभिवावकों के जेब में डाका डालने का काम किया जा रहा है। प्राइवेट स्कूलों द्वारा दुकानदारों से लंबा नगद कमीशन लेकर लड़कों को दुकानदारों को बेच दिया जाता है। जहां पर दुकानदार मनमानी ढंग से अभिवावकों को लूटने का काम करते हैं। उन्होने जिला प्रशासन से मांग किया कि किताबों की निश्चित दर निर्धारित की जाए, जो किताबें चलाई जाएं वह कम से कम तीन वर्ष तक चलें, नगर की हर कापी किताब की दुकान में
![]() |
बैठक कर स्कूली की मनमानी पर चर्चा करते व्यापार मंडल के अध्यक्ष व अन्य। |
उपलब्ध कराई जाए, कक्षा 6, 7, 8, 9, 10, 11 और 12 में सरकार द्वारा लागू एनसीआरटी की ही किताबें स्कूलों में पढ़ाई जाए, स्कूलों में लगने वाला प्रवेश शुल्क अभिवावकों से न लिया जाए और न ही हर वर्ष मासिक फीस बढ़ाई जाए। उन्होंने कहा कि अगर जिला प्रशासन इसमें गंभीरता से विचार कर प्राइवेट स्कूलों की लूट से अभिवावकों व आमजनमानस को बचाने का कार्य नहीं करता है तो व्यापार मंडल धरना प्रदर्शन, व्यापार बंद करने के लिए बाध्य हो जाएगा। इस मौके पर वरिष्ठ जिला महामंत्री जितेंद्र सिंह यादव उर्फ सोनू, जिला उपाध्यक्ष अनिल साहू सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment