अटेवा पेंशन बचाओ मंच ने डीएम को सौंपा ज्ञापन
फतेहपुर, मो. शमशाद । एनपीएस व यूपीएस के विरोध में आगामी एक अप्रैल को काला दिवस मनाने के साथ ही पेशन आक्रोश मार्च निकाले जाने को लेकर अटेवा पेंशन बचाओ मंच के पदाधिकारियों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर डीएम को संबोधित एक ज्ञापन प्रशासनिक अधिकारी को सौंपा। ज्ञापन में बताया गया कि एक अप्रैल को अपरान्ह ढाई बजे अटेवा पुरानी पेंशन बचाओ मंच के राष्ट्रीय आहवान पर जनपद में भी एनपीएस व यूपीएस के विरोध में काला दिवस व पेंशन आक्रोश मार्च निकाला जाएगा। जिसमें जनपद के सभी शिक्षक व कर्मचारियों के साथ-साथ विभागों के संगठन
![]() |
प्रशासनिक अधिकारी को ज्ञापन सौंपते अटेवा पेंशन बचाओ मंच के पदाधिकारी। |
शामिल होंगे। पेंशन आक्रोश मार्च पैदल ढाई बजे नहर कालोनी से प्रारंभ होकर पटेलनगर, पत्थरकटा चौराहा से विद्यार्थी चौराहा, जिलाधिकारी कार्यालय पर समाप्त होगा। जहां प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री को जिलाधिकारी के माध्यम से ज्ञापन भेजा जाएगा। ज्ञापन की प्रति एसपी, एसडीएम, अभिसूचना अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी व अधिशाषी अभियंता प्रांतीय खण्ड निर्माण खण्ड-2 लोक निर्माण विभाग को भेजी गई है। इस मौके पर जिलाध्यक्ष निधान सिंह व जिला महामंत्री महेन्द्र मौर्य शामिल रहे।
No comments:
Post a Comment