गेहूं खरीद केंद्र में डीएम ने चेक किए इलेक्टि्रक तराजू - Amja Bharat

asd

All Media and Journalist Association

Sunday, March 23, 2025

demo-image

गेहूं खरीद केंद्र में डीएम ने चेक किए इलेक्टि्रक तराजू

पीसीएफ गेहूं खरीद केंद्र का डीएम ने किया निरीक्षण

बांदा, के एस दुबे । डीएम जे. रीभा ने शनिवार को अतर्रा में पीसीएफ के गेंहॅू खरीद केन्द्र का निरीक्षण किया। उन्होंने खरीद केन्द्र पर गेंहूॅ खरीद के लिए लगाई गई प्वाइंट ऑफ परचेज मशीन व केन्द्र में गेंहॅू तौल के लिए स्थापित किये गये दो इलेक्ट्रानिक कांटो का भी निरीक्षण किया, जो संचालित मिले। डीएम ने खरीद के लिए प्लाटिक बोरों की उपलब्धता व अन्य गेहूं खरीद से सम्बन्धित व्यवस्थाओं का निरीक्षण करते हुए किसानों के लिए केन्द्र पर छाया, पेयजल की व्यवस्था आदि का निरीक्षण करते हुए केन्द्र प्रभारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। केन्द्र प्रभारियों ने बताया कि गेंहॅू खरीद के लिए किसानों के रजिस्ट्रेशन किये जा रहे हैं। जिलाधिकारी ने मौके पर उपस्थित उप जिलाधिकारी को

22bp02
गेहूं खरीद केंद्र का निरीक्षण करतीं डीएम जे. रीभा।

खरीद के लिए जिन किसानों के रजिस्ट्रेशन किया गया है, उनका समय से सत्यापन कराये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने निर्देश दिये कि गेंहॅू खरीद के लिए किसानों का रजिस्ट्रेशन शीघ्र किया जाये। जिला खाद्य विपणन अधिकारी ने बताया कि खरीद के लिए लगभग एक हजार किसानों का पंजीकरण किया जा चुका है और निरंतर किसानों का पंजीकरण गेंहूॅ खरीद के लिए किया जा रहा है। जिलाधिकारी ने पीसीएफ के केन्द्र प्रभारी को ऑनलाइन फीडिंग के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थायें लैपटाप सिस्टम सहित केन्द्र में रखने के निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी अतर्रा सहित प्रभारी मण्डी सचिव व जिला खाद्य विपणन अधिकारी रामानन्द जायसवाल उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages

Contact Form

Name

Email *

Message *