रोजगार के बदलते स्वरूप के मानचित्रण पर हुआ कार्यशाला का आयोजन - Amja Bharat

asd

All Media and Journalist Association

Tuesday, March 25, 2025

demo-image

रोजगार के बदलते स्वरूप के मानचित्रण पर हुआ कार्यशाला का आयोजन

देवेश प्रताप सिंह राठौर

वरिष्ठ पत्रकार 

बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट सेल में"मैपिंग यूथ एम्प्लॉयमेंट एस्पिरेशन" कार्यशाला का आयोजन इंडिया फाउंडेशन द्वारा किया गया l समन्वयक डॉ संदीप अग्रवाल ने बताया इस कार्यशाला ने बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के छात्रों को अपनी रोजगार आकांक्षाओं को समझने और सही दिशा में कदम बढ़ाने का एक शानदार अवसर प्रदान किया। कार्यशाला में इंडिया फाउंडेशन, नई दिल्ली से डा पवन चौरसिया, सुश्री लक्ष्मी अनन्या येदावली एवं श्री यशवर्धन सिंह नेछात्रों की रोजगार आकांक्षाओं पर चर्चा की। कार्यशाला के दौरान, वक्ताओं ने छात्रों से उनकी करियर प्राथमिकताओं के बारे में चर्चा की, जिनमें निजी क्षेत्र, सरकारी क्षेत्र, विदेशों में रोजगार, व्यवसाय और स्टार्टअप्स जैसे विकल्प शामिल थे। उन्होंने प्रत्येक क्षेत्र की संभावनाओं, लाभ-हानि और

WhatsApp%20Image%202025-03-25%20at%2019.36.42

उसमें मिलने वाली चुनौतियों पर प्रकाश डाला। छात्रों ने भी अपनी राय रखते हुए बताया कि वे किस प्रकार के करियर विकल्पों में रुचि रखते हैं। कार्यशाला में अर्थशास्त्र और वित्त , जनसंचार एवं पत्रिका संस्थान,  विधि विभाग कृषि विज्ञान, बायोटेक्नोलॉजी, फॉरेंसिक साइंस और फार्मेसी तथा पीएचडी शोधार्थियों के छात्र उपस्थित रहे। कार्यशाला के उपरांत विभिन्न कम्पनियों में चयनित 22 छात्र छात्रों चयनित छात्रों को दिए गए ऑफर लेटर वितरित किया गए l कुलपति प्रोफेसर मुकेश पाण्डेय ने छात्रों को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि यह कार्यशाला छात्रों को उनके करियर विकल्पों के प्रति जागरूक करने और उन्हें सही दिशा में मार्गदर्शन देने में सहायक रही। इस कार्यक्रम के दौरान डा अतुल गोयल, डा शिल्पा मिश्रा, डा विनोद गुप्ता, डा सत्यवीर सिंह, डा शिखा सोनी, डा शशि आलोक, श्री अंकित रजक आदि उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages

Contact Form

Name

Email *

Message *