सभी सदस्यों ने एक-दूसरे को दी होली पर्व की शुभकामनाएं
बांदा, के एस दुबे । महिला हार्पर क्लब ओल्ड के सदस्यों ने मंगलवार को होली मिलन समारोह का आयोजन किया। इस दौरान सदस्यों ने फूलों की होली खेली और एक-दूसरे को होली पर्व की शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम की शुरुआत फाग गीतों से हुई। अतिथि के रूप में पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष सरिता द्विवेदी को आमंत्रित किया गया। पुष्प माला व अंगन वस्त्र और गुलाल के साथ मुख्य अतिथि का स्वागत किया गया। क्लब की सभी महिलाओं को पुष्पमाला पहनाकर स्वागत किया गया सभी ने मिलकर फाग गीत गाए। क्लब की उपाध्यक्ष आशा सिंह ने होली की सभी को
![]() |
होली मिलन समारोह में मौजूद हार्पर क्लब ओल्ड की सदस्य। |
बधाई दी। राधा कृष्ण से सुसज्जित ग्रुप ने माहौल को इतना आकर्षक और शानदार बना दिया कि वहां बैठे सभी दर्शक मानो वृंदावन पहुंच गए हों। सभी ने होली का पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया। क्लब की सचिव संतोष गुप्ता ने सभी का आभार व्यक्त किया। और आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा प्रस्तुत की। संचालन रश्मि गुप्ता, निशा और ज्योति ओमर ने संयुक्त रूप से किया। इस मौके पर नेहा, नूतन, प्रियंका, सुनीता, नूपुर, उमा, गीता, नीता, नीतू, अंजू, पूजा, विनीता, संध्या, सर्वेश, संयोगिता, प्रीती, मिली, सुधा, रेनू, नीलम, पल्लवी आदि मौजूद रहीं।
No comments:
Post a Comment