भाकियू राष्ट्रीयतावादी ने किया संगठन विस्तार - Amja Bharat

asd

All Media and Journalist Association

Sunday, March 16, 2025

demo-image

भाकियू राष्ट्रीयतावादी ने किया संगठन विस्तार

बैठक कर क्षेत्र की समस्याओं पर की चर्चा 

फतेहपुर, मो. शमशाद । भारतीय किसान यूनियन राष्ट्रीयतावादी की बैठक में जहां क्षेत्र की समस्याओं पर विचार-विमर्श किया गया वहीं संगठन मजबूती के उद्देश्य से विस्तार करते हुए कई पदाधिकारियों को मनोनीत कर उनका स्वागत भी किया गया। बैठक का आयोजन प्रदेश उपाध्यक्ष एवं बुंदेलखण्ड प्रभारी शाहिद शेख के प्रेमनगर स्थित आवास पर हुई। बैठक में उपस्थित किसानों ने विभिन्न समस्याओं को प्रदेश उपाध्यक्ष के समक्ष रखा। जिस पर प्रदेश उपाध्यक्ष ने कहा कि समस्याओं को लेकर संघर्ष का रास्ता अख्तियार किया जाएगा। यदि फिर भी समस्याओं का

2
पदाधिकारियों को मनोनयन पत्र सौंपते प्रदेश उपाध्यक्ष शाहिद शेख।

निराकरण न हुआ तो आंदोलन होगा। उधर उन्होने संगठन मजबूती के उद्देश्य से युवा जिला उपाध्यक्ष पद पर सैय्यद सरकार हुसैन, युवा ब्लाक प्रभारी हसवा के पद पर इमरान अहमद, युवा संगठन सचिव ब्लाक हसवा इरफान अहमद व हसवा ब्लाक उपाध्यक्ष के पद पर हनीफ अहमद को मनोनीत किया। तत्पश्चात उन्होने सभी को मनोनयन पत्र सौंपकर माला पहनाकर स्वागत किया। बैठक में तहसील उपाध्यक्ष खागा हरीश चन्द्रदानी, ब्लाक अध्यक्ष धर्मेन्द्र पाल, कार्यालय प्रभारी मो. इरफान, हसवा ब्लाक प्रभारी हसीन उद्दीन, जावेद शेख, रशीद अहमद, शकील शेख भी मौजूद रहे। 


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages

Contact Form

Name

Email *

Message *